November 22, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार किसानों से किए वादे को पूरा किया मोदी सरकार 8 साल में वादा पूरा नहीं कर पाई

0

किसान सम्मान निधि के आड़ में मोदी सरकार अपने किसान विरोधी चेहरा को ढकने की कोशिश कर रही
छत्तीसगढ़ के किसानों को देश में सबसे ज्यादा उपज कीमत मिल रहा है

रायपुर/30 मई 2022। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार 8 साल के कार्यकाल में किसानों से किये वादा को पूरा नहीं कर पाई लोकसभा चुनाव के दौरान किसानों को स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार लागत मूल्य का ड़ेढ गुना समर्थन मूल्य देने, सस्ते दरों में रासायनिक उर्वरक खाद डीजल देने कीटनाशक उपलब्ध कराने एवं 2022 में आय दोगुनी करने का वादा किया था। जिसे पूरा करने में अब तक असफल साबित हुई है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आड़ में अपने किसान विरोधी चरित्र और चेहरा को छुपाना चाहती हैं। मोदी भाजपा सरकार ने तीन काले कृषि कानून लाकर जो देश भर के किसानों को गुलाम बनाने का षड्यंत्र रचा था जिसके खिलाफ देशभर के किसानों में भारी आक्रोश था और 14 महीने के आंदोलन और 700 किसानों की शहादत के बाद उस कानून को वापस लिया गया और कानून वापसी के दौरान जो कमेटी बनाकर किसानों की मांगों को पूरा करने का वादा किया गया था जिसका अब तक अता पता नहीं है जिसके खिलाफ किसानों के आक्रोश और भड़क रहे हैं। इससे घबराई मोदी सरकार अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देने में भी किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है पहले चरण में छत्तीसगढ़ के लगभग 35 लाख से अधिक किसान सम्मान निधि दिया गया उसके बाद धीरे-धीरे इसमें किसानों की संख्या में कटौती कर दिया गया अब छत्तीसगढ़ के 53 हजार किसानों को मोदी सरकार नोटिस देकर किसान सम्मान निधि वापस मांग रही है यह कैसा सम्मान निधि है?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि यह वही केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल है जो खैरागढ़ के चुनाव में प्रचार के दौरान किसानों को छत्तीसगढ़ में दिए जा रहे समर्थन मूल्य की अतिरिक्त्त राशि देने से सरकारी खजाना को कंगाल होने जैसे विरोधाभाषी बयानबाजी किए थे मोदी सरकार के मनमाने और हठधर्मिता के चलते देश भर के किसान परेशान हैं समय पर किसानों को रासायनिक खाद कीटनाशक नहीं मिल पा रहा है धान खरीदी के दौरान भी बारदाना आवंटन करने में मोदी सरकार नखरा करती है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार वादा अनुसार किसानों को कर्ज माफी योजना का लाभ दिया छत्तीसगढ़ के 20 लाख किसानों को 11000 करोड़ का कर्ज माफ किया गया।800 करोड़ का सिंचाई कर माफ किया गया किसानों की धान की कीमत 2500 रु. प्रति क्विंटल खरीदी की जा रही है बिजली बिल हाफ की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। किसानों को स्थाई बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। लगातार छत्तीसगढ़ में किसानों के हित के लिए काम किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ देश की पहला राज्य है जहां के किसानों को धान की कीमत सबसे ज्यादा मिल रही है। धान के अलावा मक्का, कोदो, कुटकी, रागी, गन्ना, दलहन, तिलहन, फलदार वृक्ष और सब्जी लगाने वाले किसानों को भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से 10000 रु. प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी दिया जा रहा हैं। ऐसी योजना किसी भाजपा शासित राज्यों में नहीं है ना ही केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने किसानों के हित में कोई निर्णय किया है। मोदी सरकार लगातार किसान विरोधी कृत्य में लगी हुई है। ऐसे में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन कर मोदी सरकार के मंत्री किसानों को भरमाने में लगे हैं लेकिन असफल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *