November 23, 2024

माहवारी एवं स्वच्छता प्रबंधन दिवस पर हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन,किशोरियों एवं महिलाओं को वितरित किए गए निःशुल्क सेनेटरी पैड

0

बलौदाबाजार,28 मई 2022/ कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जिलें के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर माहवारी एवं स्वच्छता प्रबंधन दिवस को मनाया गया। इस दौरान किशोरियों एवं महिलाओं को जागरूकता करनें के उद्देश्य से निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया। इस मौके पर बलौदाबाजार नगर स्थित जिला अस्पताल सहित डी के एस कॉलेज,न्यू विस्टा सीमेंट प्लांट के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा, एचडब्लूसी छेरकापुर सहित जिले भर के सामुदायिक,प्राथमिक स्वास्थ्य एवं वैलनेस केंद्रों पर किशोरियों एवं महिलाओं में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मासिक धर्म या माहवारी बड़े होने का एक हिस्सा है। प्रत्येक महिला के लिए मासिक धर्म आना सामान्य बात है मासिक धर्म कोई महिलाओं से ही जुड़ा हुआ मसला नहीं है बल्कि यह एक सर्वव्यापी मसला है। पुरुषों को भी इस बारे में जानने की जरूरत है । माहवारी के दौरान महिला को कमजोरी,थकान,पेट में दर्द, अवसाद,चक्कर आदि की भी शिकायत हो सकती है ऐसे में घर के पुरुष सदस्यों की यह जिम्मेदारी होती है। कि वह इस दौरान महिला की देखभाल करें एवं उसे मानसिक सहयोग प्रदान करें। मासिक धर्म के दौरान किसी भी प्रकार के गंदे कपड़े का उपयोग नहीं करना चाहिए हमेशा नया सेनेटरी पैड या साफ सूती कपड़ा का उपयोग किया जाना ही सही होता है। स्वच्छता के अभाव में कई प्रकार के संक्रमण हो सकते हैं शरीर से दुर्गंध आ सकती है तथा महिला को आरामदायक भी अनुभव नहीं होता । लापरवाही से प्रजनन मार्ग में कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती हैं । माहवारी की अवधि में पौष्टिक आहार लेना चाहिए एवं ज्यादा शारीरिक श्रम नहीं करना चाहिए एवं सेनेटरी पैड अथवा कपड़ा को बीच-बीच में बदलते रहना चाहिए कोशिश करें कि बहुत तंग कपड़े ना पहने सेनेटरी पैड को इधर उधर भी नहीं फेंकना चाहिए उसका सही जगह निपटान जरूरी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम पी महिस्वर ने बताया कि महिलाओं में मासिक धर्म एक सामान्य जैविक प्रक्रिया है जो शारीरिक विकास हेतु आवश्यक होता है। मासिक धर्म की इस व्यवस्था के दौरान साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है देश में आज भी बड़ी संख्या में लज्जा के कारण महिलाएं एवं किशोरियाँ इसके संबंध में चर्चा करने बताने में संकोच करती हैं। नमासिक धर्म के संबंध में जानकारियों का आदान प्रदान एवं इस दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही प्रति वर्ष 28 मई को माहवारी एवं स्वच्छता प्रबंधन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष का थीम है वर्ष 2030 तक मासिक धर्म को जीवन का एक सामान्य तथ्य बनाना है। इस कार्यक्रम में विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों डॉ एफ आर निराला,डॉ राजेन्द्र माहेश्वरी,डॉ राकेश कुमार प्रेमी, डॉ पारस पटेल, डॉ ए एस चौहान एवं डॉ रोशन देवांगन सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी जिला अस्पताल सलाहकार डॉ स्वाति यदु,आर एम एन सी एच सलाहकार हर्षलता जायसवाल अविनाश केसरवानी, यूनिसेफ जिला प्रतिनिधि अविन्द्र कुमार एवं चाइल्ड लाइन केयर समन्वयक रेखा शर्मा ने अपना विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *