3400 से भी ज्यादा ग्रामीणों को वनांचल क्षेत्र केल्हारी में आयोजित शिविर में मिली हृदय रोग इको कॉर्डियोग्राफी, अस्थि रोग की जांच, डेंटल, ऑडियोमैट्री, फिजियोथेरेपी आदि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ
दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए मेडिकल बोर्ड भी रहा मौजूद, विशेषज्ञों की उपस्थिति में प्रशासन की संवेदनशील पहल पर केल्हारी में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री कमरो, कलेक्टर श्री शर्मा, ओएसडी श्री ध्रुव ने किया शिविर का निरीक्षण, ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनके अनुभव जाने
एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने शिविर में आये ग्रामीणों की मदद में अदा की महत्वपूर्ण भूमिका
जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र केल्हारी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में दूर दराज के गांवों से ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने शिविर में पहुंचे। प्रशासन की इस पहल को आम जन की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इसका परिणाम हुआ कि 3472 से भी ज्यादा ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर अलग-अलग रोगों की निःशुल्क जांच कराई और दवाइयां व परामर्श लिया।
केल्हारी स्वास्थ्य शिविर में सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री गुलाब कमरो, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, ओएसडी श्री पीएस ध्रुव एवं एसपी श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने पहुंचकर शिविर का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनके अनुभव जाने। ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए अपनी बात रखी।
इस दौरान विधायक श्री कमरो ने शिविर को संबोधित किया। उन्होंने वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिये जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, खंड स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान 13 साल की नीलम से विधायक एवं कलेक्टर ने की मुलाकात
शिविर के निरीक्षण के दौरान शिविर में आई उजियारपुर की 13 साल की नीलम से विधायक एवं कलेक्टर ने मुलाकात कर चिकित्सकों से उनका हाल-चाल जाना। मानसिक रूप से कमजोर नीलम को सुनने-समझने में दिक्कत होती है। श्री कमरो ने स्वास्थ्य विभाग को परामर्श के बाद निरन्तर फॉलोअप लेने कहा। कलेक्टर श्री शर्मा ने रिफर किये जाने वाले मरीजों की अलग सूची संधारण के निर्देश सीएमएचओ को दिए जिससे उनका फॉलोअप लिया जा सके।
3400 से भी ज्यादा दूर-दराज से आये ग्रामीणों को शिविर में मिला स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ
शिविर में 3472 ग्रामीणों का विभिन्न बीमारियों का जांच एवं उपचार निःशुल्क किया गया। इसमें ह्रदयरोग, इको कार्डियोग्राफी – 30, दवाई वितरण – 1836, डायबिटीज – 223, उच्च रक्तचाप – 197, कुष्ठ रोग – 5, स्त्री रोग एवं प्रसूति – 204, शिशु रोग – 105, दंत रोग – 85, नाक-कान-गला एवं ऑडियोमेट्री जांच – 83, अस्थि रोग – 186, मानसिक स्वास्थ्य -151, नेत्र रोग 259 एवं चश्मा वितरण – 156, लैब जांच – 407, हेल्थ आई.डी. – 204 आयुष्मान कार्ड – 240, जांच, उपचार एवं आयुष विभाग – 242, टी.बी. जांच – 34, मलेरिया – 11, मेडिसिन विभाग – 514, सोनाग्राफी – 15 एवं सामान्य जांच एवं उपचार – 402 शामिल है। इसी तरह शिविर में दिव्यांगजनों का परीक्षण कर 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता धारकों को निःशुल्क चिकित्सा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। साथ ही चश्मा, डिजिटल हेल्थ कार्ड एवं आयुष्मान भारत स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया।
एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने शिविर में आये ग्रामीणों की मदद में अदा की महत्वपूर्ण भूमिका
स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की मदद के लिए एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्रामीणों, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को प्रवेश से लेकर पंजीयन, चिकित्सकों से मिलने, दवा काउंटर तक लाने-ले जाने आदि में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए प्राशासनिक टीम की मदद की।
शिविर में अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर से डाॅ. महेन्द्र कुमार सामल, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. द्विवेदी, कैंसर रोग एवं सिकल सेल विशेषज्ञ एवं जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य मनेन्द्रगढ़ एवं चिरमिरी के विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल रहे। साथ ही शिविर में मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. के.एल. ध्रुव, जिला सलाहकार, डॉ. प्रिंस जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, रंजना पैकरा, राजस्व, शिक्षा, आदिवासी विकास एवं अन्य विभागों के जिला एवं विकासखण्ड अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।