बस्तर लोकसभा के पूर्व सांसद एवं भानुप्रतापपुर विधानसभा के पूर्व विधायक झाडू राम रावटे जनता कांग्रेस में शामिल
रायपुर जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी की लोकप्रियता का ग्राफ पुरे प्रदेश तेजी से बड़ रहा और इस पाटी से जुड़ने के लिए लोग कितने बेकरार,इसका जीता जागता प्रमाण बंस्तर संभाग के केशकाल विधान सभा में देखने को मिला!
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि केशकाल विधान सभा में सेक्टर एवं बूथ प्रभारी नियुक्ति के बाद पन्ना प्रभारी नियुक्त करने की तैयारीयों की समीक्षा बैठक में पूर्व सांसद झाडू राम रावटे श्री अजीत जोगी के पोस्टर के सामने उनको प्रतिकात्मक उपस्थित मानकर अपने सैकड़ों साथियों के साथ जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) की में प्रवेश किया इस दौरान बैठक में उपस्थित पाटी के प्रदेश महासचिव संगठन एवं कांकेर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी गौरीशंकर पांडे जी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दी I
पाटी की सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त श्री रावटे जी ने कहा कि आज मुझे इस पाटी कि सदस्यता ग्रहण करते हुए अपार खुशी हो रहा हैं क्योंकि इस प्रदेश का सर्वागीण विकास और जनता की हर समस्या का निदान अगर कोई पाटी कर सकती हैं,तो वह हैं जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) क्योकि इसके संस्थापक अध्यक्ष है माननीय अजीत जोगी जी जो इस प्रदेश के प्रथम मुख्य मंत्री रह चुके हैं उनके पास प्रशासनिक अनुभव हैं,उन्होने एक राष्ट्रीय पाटी को छोड़कर छतीसगढ़ की जनता के हित के लिए क्षेत्रीय दल बनाया हैं इस प्रदेश ही नहीं बल्कि पुरे देश में वे एक ऐसे नेता हैं, जिनके पास दुर दृष्टि,पक्का इरादा,दृण इक्छा शक्ति है और सिर्फ ऐसे नेता ही इस प्रदेश का भला कर सकते हैं! जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि भविष्य में भी प्रदेश के कई कद्दावर नेता जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे) में शामिल होंगे I