November 23, 2024

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कृषक घासीलाल को मिले 96 हजार रुपए, खरीदा दोपहिया वाहन, लंबे समय से बना रहे गाड़ी लेने की योजना, अब हुई सफल’

0

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कृषक घासीलाल को मिले 96 हजार रुपए, खरीदा दोपहिया वाहन, लंबे समय से बना रहे गाड़ी लेने की योजना, अब हुई सफल’
कोरिया 27 मई 2022/ 
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल रहा है, जिससे किसानों को खेती-किसानी के कार्यों में अच्छी सुविधा मिल रही है। साथ ही अन्य घरेलू आवश्यकताओं की भी पूर्ति करने में सहारा मिला है।  
ऐसे ही कृषक हैं विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पोड़ी के श्री घासीलाल पैंकरा, जिन्हें योजना के तहत बीते वर्ष में कुल 96 हज़ार रुपये खाते में प्राप्त हुए और इससे उन्होंने अपने आवागमन को सरल बनाने के लिए दोपहिया वाहन खरीदा है। श्री घासीलाल बताते हैं कि राजीव गाँधी किसान न्याय योजना लागू कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों को बड़ी राहत पहुचाई है। इस योजना की राशि ठीक ऐसे समय में उनके खाते में आती है, जब उन्हें खेती किसानी के लिए राशि की जरूरत होती है। उनके पास रकबा 9.75 हेक्टेयर भूमि है, जिसमे वे खेती किसानी का कार्य करते हैं। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजनान्तर्गत 160 क्विंटल धान बेचा है जिससे उनके खाते में बोनस राशि 96 हजार रुपए आयी। उन्होंने बताया कि प्राप्त राशि से उन्होंने दोपहिया वाहन खरीदा है तथा शेष राशि का उपयोग कृषि कार्य में किया। श्री घासीलाल ने योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि यह जनकल्याणकारी योजना मेरे और परिवार के लिए बहुत लाभकारी साबित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *