छत्तीसगढ़ में हुई नक्सली हिंसा पर जे. सी. सी. जे. प्रवक्ता नितिन भंसाली ने मांगा गृह मंत्री से इस्तीफा
रायपुर ,आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर में हुए नक्सलियों के हमले में 4 जवान शहीद हो गए हैं और 8 जवान घायल हुए हैं। इस घटना पर जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रभारी नितिन भंसाली ने दुख जताया है साथ ही रोश प्रकट करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री से सवाल किया है कि आखिर कब तक प्रदेश में नक्सल प्रभावित इलाकों में जवान शहीद होते रहेंगे और निर्दोष आदिवासी मारे जाएंगे? राज्य सरकार आखिर कब तक नक्सली समस्या का समाधान कर पाएगी? 15 सालों से भाजपा छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज है पर आज नक्सली समस्या चरम सीमा पर है। नितिन भंसाली ने मांग की है कि चूंकि विगत 15 साल से राज्य सरकार नक्सली समस्या का समाधान करने में पूरी तरह से विफल रही है अतः प्रदेश के गृह मंत्री को जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए।