15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए 3 करोड़ रुपए के कार्यों का हुआ अनुमोदन
कोरिया 23 मई 2022/15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य से प्राप्त आरओपी के संबंध में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय अनुदान समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ श्री कुणाल दुदावत की उपस्थिति में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए 3 करोड़ की राशि का अनुमोदन किया गया। स्वास्थ्य केंद्रों में अधोसंरचना निर्माण, तकनीकी उपकरणों, अन्य आवश्यकताओं के लिए समिति द्वारा इस राशि का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दुदावत ने आमजनों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए गुणवत्तापूर्ण ढंग से सभी कार्य पूर्ण कराए जाने कहा। उन्होंने सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत आवश्यकताओं को चिन्हांकित कर कार्ययोजना तैयार किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ श्री रामेश्वर शर्मा, डीपीएम सुश्री रंजना पैंकरा सहित सर्वसम्बन्धित मौजूद रहे।