“समता रैली” एवं “जेंडर न्याय” पर राष्ट्रीय महिला आयोग की परिचर्चा 24 को

रायपुर ,बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जेंडर समता प्रहरी अभियान के अंतर्गत “समता रैली” एवं “जेंडर न्याय” पर समुदाय एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की भूमिका पर परिचर्चा का आयोजन बिलासपुर विश्वविद्यालय, ऑक्सफैम इंडिया एवं साक्षर भारत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अभ्यागत छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती हर्षिता पान्डेय् जी कमिश्नर बिलासपुर श्री TC महावर जी, कुलपति बिलासपुर यूनिवर्सिटी श्री जी. डी. शर्मा जी, कलेक्टर बिलासपुर श्री पी. दयानंद जी, कुलसचिव बिलासपुर यूनिवर्सिटी श्रीमती इंदू अनंत जी, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के सचिव श्री आर. जे. कुशवाहा जी, श्री निराला जी प्राचार्य बिलासा कन्या महाविद्यालय,ऑक्सफैम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आनंद शुक्ला जी एवं साक्षरता अभियान के तूहिन देव जी रहेंगे। इस अभियान को सफल बनाने राष्ट्रीय सेवा योजना ,बिलासपुर यूनिवर्सिटी एवं बिलासा कन्या महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं जोर-शोर से जुटे है।
समता रैली —
प्रातः 10:00 बजे
बिलासा कन्या महाविद्यालय से बिलासपुर यूनिवर्सिटी के लिए रवाना होगी।
प्रातः 11:00 बजे बिलासा ऑडिटोरियम बिलासपुर यूनिवर्सिटी में जेंडर समता प्रहरी अंतर्गत जेंडर उत्सव एवं परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा