November 22, 2024

जब रिशिता ने अपने हाथों से बनाई पोट्रेट मुख्यमंत्री को भेंट की

0

मुख्यमंत्री ने खूब की प्रशंसा

रायपुर, 18 मई 2022/ आज छिंदगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आम जन से संवाद किया। इस दौरान रिशिता सिंह ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को उनकी मनमोहक फोटो पोर्ट्रेट भेंट की। उसने बड़े ही गर्व से बताया की उसने यह तस्वीर खुद अपने हाथों से बनाई है। इस पर भेंट को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री ने रिशिता को स्नेह दिया और खूब तरक्की करने का आशीर्वाद भी। उन्होंने कहा की सुकमा ही नहीं अपितु संपूर्ण बस्तर के निवासी हस्त कला और शिल्प कला के धनी है। उनमें यह गुण बचपन से ही होता है, बस जरूरत होती है उन्हे और तराशने की और संवारने की।
22 वर्षीय रिशिता सिंह, सुकमा शांति नगर की निवासी है। उन्होंने अपनी पढ़ाई जगदलपुर से की है। उसने बताया की वह भविष्य में जियोलॉजिस्ट बनकर अपने पिता श्री रजनीश सिंह और माता जी श्रीमती पूनम सिंह का नाम करना चाहती है। रिशिता ने बताया की उसने 2016 से प्रोफेशनल पेंटिंग की शुरुआत की और आज वो बच्चों को सिखाती भी है। उसने 26 घंटे में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की जीवंत पेंटिंग बनाई।
रिशिता ने बताया की उसने मुख्यमंत्री से जिले में कला के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों के लिए एकेडमी खोलने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *