चेम्बर के प्रतिनिधि मंडल ने डुमरतराई क्षेत्र में हुई लूटपाट के संबंध में महापौर ढेबर सहित SSP प्रशांत अग्रवाल से की मुलाकात
रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल डूमरतराई क्षेत्र में व्यापारियों के साथ बढ़ रही लूटपाट एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिये महापौर श्री एजाज ढेबर एवं जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात की। चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि कमल विहार से देवपुरी थोक सब्जी मंडी वाले मार्ग पर आए दिन व्यापारी लूटपाट का शिकार हो रहे हैं।
कतिपय लोग उक्त स्थान पर सुनसान और रात के समय अकेले-दुकेले लोगों से मारपीट एवं लूटपाट करके घटना को अंजाम देते हैं जिससे समस्त व्यापारियों में रोष एवं भय व्याप्त है। व्यापारियों को भय के माहौल में अपना व्यापार करना पड़ रहा है। चेम्बर अध्यक्ष पारवानी ने शहर में व्यापारियों के प्रति बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों और लूटपाट की घटनाओं को रोकने एवं उस पर त्वरित रूप से कार्यवाही करने हेतु महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात कर स्ट्रीट लाईट और सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की। जिस पर महापौर ढेबर ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये।
चेम्बर अध्यक्ष पारवानी ने उक्त घटना के सन्दर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर देवपुरी थोक अनाज मंडी में पुलिस चैकी स्थापित करने हेतु निवेदन किया तथा उक्त मार्ग पर पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की तत्पश्चात डूमरतराई में लूट के पीड़ित व्यापारी श्री नरेंद्र खेत्रपाल से एम एम आई हॉस्पिटल जाकर चेम्बर प्रतिनिधि मंडल ने उनका हाल जाना एवं पूरी घटना का ब्यौरा लिया तथा एम एम आई हॉस्पिटल के निदेशक नवीन शर्मा से मिलकर पीड़ित के लिए विशिष्ट उपचार हेतु निवेदन किया। चेम्बर प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने एवं कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग जिला पुलिस अधीक्षक महोदय से की गई।
प्रतिनिधि मंडल में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, उपाध्यक्ष महेश दरयानी, मंत्री-नीलेश मूंधड़ा, शंकर बजाज, प्रशांत गुप्ता, जवाहर थारानी, गोविंद माहेश्वरी, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल, युवा चेम्बर उपाध्यक्ष विपुल पटेल, विजय क्षत्री आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।