November 22, 2024

स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय चिरमिरी ने बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाकर रचा इतिहास ।

0

चिरमिरी- स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय चिरमिरी का 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा कक्षा 12वीं में कुल 14 छात्र दर्ज थे जिसमें 7 छात्र प्रथम श्रेणी एवं 7 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । इसी प्रकार कक्षा दसवीं में कुल 40 बच्चे दर्ज थे जिसमें 33 छात्र प्रथम श्रेणी एवम 7 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुये ।कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान कु.आकृति पगारे 76% , द्वितीय स्थान महेश्वर नाहक 74% एवं तृतीय स्थान अंजू शाह 73.4% अंकों से प्राप्त किये । इसी क्रम में कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान तन्मय सिंह 92%, द्वितीय स्थान निषिता घोष 91.3%, एवम सृष्टि सोनवानी 91.2%अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किये ।
परीक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को संस्था के प्राचार्य डॉ. डी.के .उपाध्याय जी द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा के उपरांत विद्यालय में मेडल, मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया तथा छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधान पाठक श्री टुकेश्वर पटेल, इश्मीत कौर,एवम विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाएं एवम अभिभावकगण उपस्थित रहे। ज्ञात हो की शासन की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत चिरमिरी क्षेत्र में खोला गया स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय का बोर्ड परीक्षा 10 वी एवम 12 वी का प्रथम बैंच था । पहला परीक्षा परिणाम बेहतर करने मे छात्र-छात्राओं , शिक्षकों एवं अभिभावकों की मेहनत सफल रहा जिससे परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत आने पर माननीय कलेक्टर कोरिया , मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया एवम जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया द्वारा छात्र छात्राओं , शिक्षक ,शिक्षिकाओं एवम विधालय परिवार को बधाई दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *