November 25, 2024

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में 20 नये सदस्य नामांकित

0
रायपुर, राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में 20 नये सदस्य नामांकित किए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से इन सदस्यों के नामांकन का आदेश जारी कर दिया है। इन सदस्यों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1965 की धारा – 4 के तहत नामांकित किया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांच सदस्य सर्वश्री देवजी भाई पटेल, तोखन साहू, राजमहंत सांवलाराम डाहरे, भोजराज नाग और श्रीमती चम्पादेवी पावले भी शामिल हैं। उनके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थाओं के तीन प्राचार्य भी सदस्य बनाए गए हैं। इनके नाम इस प्रकार हैं – श्री मोहन राव सावंत, प्राचार्य प्रो. जे.एन. पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर, श्री प्रकाश यादव, प्राचार्य सरस्वती शिशुमंदिर, डोंगरगढ़ (जिला राजनांदगांव) और श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सारागांव (जिला रायपुर)।
अध्यापक प्रशिक्षण संस्थाओं से श्री ईश्वर प्रसाद तिवारी, प्राचार्य मां गायत्री शिक्षा महाविद्यालय जगदलपुर (जिला बस्तर) को भी सदस्य नामांकित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं के छह अध्यापक भी सदस्य बनाए गए हैं, जिनमें श्री ओंकार सिंह, शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसागुड़ी, राजपुर (जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज), श्री कुशल प्रसाद कौशिक, व्याख्याता विधि प्रकोष्ठ, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर, श्री जगदीश सिंह मौर्य, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहांडीगुड़ा (जिला बस्तर), श्री भूपेन्द्रधर दीवान व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूढ़ीखार (मस्तुरी) जिला बिलासपुर, श्री उमेश पाणिग्राही प्रधान अध्यापक, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुधापाल (जिला बस्तर), श्रीमती कविता कश्यप व्याख्याता, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरी (जिला बस्तर) शामिल हैं।
स्थानीय निकायों को शामिल करते हुए प्रबंधन का प्रतिनिधित्व करने वाले तीन व्यक्तियों को भी जो मान्यता प्राप्त संस्था चलाते हैं, सदस्य नामांकित किया गया है, इनमें श्री श्री परसराम बोहरा प्रबंधक, सर्वोदय विद्यालय प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर, श्री संजय जोशी अध्यक्ष, शाला प्रबंध एवं विकास समिति, शहीद स्मारक स्कूल रायपुर और श्री कैलाश जैन प्रबंधक, सरस्वती शिशु मंदिर सोनारपाल (जिला बस्तर) सम्मिलित हैं। इनके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले, आमापारा रायपुर निवासी श्री अरविंद सिंह ठाकुर और श्री अजय सिंह ठाकुर (अवकाश प्राप्त अध्यापक) को भी सदस्य नामांकित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed