हसदेव अरण्य को बचाने व परसा कोल ब्लाक को निरस्त करने छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना ने सौपा ज्ञापन
अर्जुनी- 10 मई 2022 मंगलवार को छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना द्वारा छत्तीसगढ प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम सरगुजा , सुरजपुर व कोरबा जिले मे फैले हसदेव अरण्य को बचाने व परसा कोल ब्लाक के आबंटन को निरस्त कर लगभग 05 लाख पेडो की कटाई को तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।
छत्तीसगढ सरकार ने इस महीने के शुरूआत मे राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड को सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लाक मे कोयला के लिये कोल ब्लाक का आबंटन कर दिया है , राजस्थान राज्य विद्युत निगम इस कोल ब्लाक को आडानी समूह को दे दिया है , जो कोयला का खनन कार्य करेगा । इस प्रकार कोयला की कृत्रिम आभाव दिखाकर छत्तीसगढ के बहुमूल्य जंगल संपदा को नष्ट कर , वन्य प्राणियो को व मूल निवासी आदिवासियो को उजाड कर एक औद्योगिक घराने को फायदा पहुंचाने के लिये ये सब षडयंत्र किया जा रहा है ।
हसदेव अरण्य का विशाल क्षेत्र हसदेव बांध का कैचमेन्ट एरिया है , इन जंगलो से वर्षा जल हसदेव बांध मे एकत्र होता है । जो हसदेव बांगो योजना से यही जल कोरबा , जांजगीर चांपा शक्ति जिले का जीवनदायनी है । हसदेव अरण्य के समाप्त हो जाने से न केवल आदिवासी, वन्यजीव, सैकडो वर्ष पुराने लाखो पेड समाप्त होगा वरन कोरबा जांजगीर चांपा शक्ति और बिलासपुर जिले के खेती-किसान सब चौपट हो जायेगा । लोग पीने के पानी के लिये मोहताज हो सकते है ।
सरगुजा जिले के उदयपुर जनपद के केते ,बासेन आदि गांव मे अडानी कंपनी द्वारा वर्ष 2013-14 मिले कोल ब्लाक का उत्खनन कर पहले ही केते गांव को पुरी तरह उजाड दिया गया है , आज केते गांव का कोई अस्तित्व ही नही बचा । मूल निवासियी अपने खेत जंगल जमीन घर गांव से बेदखल कर दिये गये । अब अडानी कंपनी द्वारा कोल मांइस के विस्तार करते हुये परसा कोल ब्लाक ईस्ट केते -बासेन के लिये 35 गांवो हरिहरपुर,फतेपुर, साल्हे ,चारतारा , जनार्दनपुर घाटबर्रा को उजाड कर अडानी समूह को सौपने का पूरा षडयंत्र कर लिया गया है । इस षडयंत्र मे केंद्र सरकार पहले ही क्लीयरेंस दे चुका है ,और राज्य मे पहले भाजपा सरकार और अब कांग्रेस की सरकार भी अनैतिक तरीको से अडानी समूह के लिये काम कर रहा है ।
महामहिम राष्ट्रपति महोदय को इन सबो बातो को अवगत कराकर हसदेव अरण्य को बचाने और परसा कोल ब्लाक के आबंटन को निरस्त करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है ।
बलौदाबाजार जिला कलेक्टर को छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सेन, उपाध्यक्ष गोपाल वर्मा, देवप्रसाद वर्मा ,राजू देवांगन, सतीष यादव, राजू साहू जितेंद्र वर्मा ,महेश यादव ,मनीष सोनकेवरे,मनीष वर्मा,दुष्यत वर्मा,काशी ध्रुव, राधेश्याम भतपहरे,योगेश गृतलहरे, शेरसिंह यादव के साथ प्रदेश सचिव चंद्रकान्त यदु व सेनानीयो ने ज्ञापन सौंपा ।