मुख्यमंत्री से मिडिल स्कूल के बच्चों ने कहा कभी सरगुजा से बाहर नहीं गए..मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर को दिए निर्देश… कहा बच्चों को रायपुर भेजिए..हम जंगल सफारी घुमाएंगे …मुख्यमंत्री निवास में चाय पर भी बुलाएंगे
“चल तो भैया रे सहनपुर ले..सीएम से मिलब रे..सीएम से मिलब रे..” एक सुर में सहनपुर के स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश का सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा के ग्राम सहनपुर पहुंचने पर उनके स्वागत में मिडिल स्कूल के बच्चों ने एक सुर स्वागत गीत
” चला भैया चला भैया रे, स्वागत करे ले
चल तो भैया रे सहनपुर ले..सीएम से मिलब रे..सीएम से मिलब रे ” गाया । बच्चों ने स्वागत गीत स्वयं तैयार किया और स्थानीय बोली में गाया जिसे सुनकर मुख्यमंत्री अभिभूत हो गए ।
मुख्यमंत्री को बच्चों ने बताया कि वे अभी तक सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं, और रायपुर में जंगल सफारी देखने का मन है । इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि आप बच्चों को रायपुर ले कर आइए , हम उन्हें जंगल सफारी घुमाएंगे, इसके साथ ही बच्चों को अपने निवास पर चाय पर भी आमंत्रित करेंगे ।