November 23, 2024

मजदूरों और लोगों के जीवन में नया सबेरा लाने विधायक विकास उपाध्याय का विश्व हास्य दिवस पर अदभुत आयोजन

0

रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय आज विश्व हास्य दिवस और 1 मई मजदूर दिवस पर अपने अंदाज में विभिन्न प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत आयोजित कर मजदूरों व लोगों के जीवन में नया सबेरा लाने का प्रयास किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित पांच घंटों तक चले इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग पूरे समय उपस्थित रह कर साक्षी बने, वहीं मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मई दिवस को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाए जाने उन्होंने सभी के लिए बोरे बासी का भी इंतजाम किया।जिसे लोग पूरे चाव के साथ ग्रहण कर इस पहल की जबरदस्त प्रशंसा की।

विधायक विकास उपाध्याय की पहचान उन जनप्रतिनिधियों में होती है जो अपने क्षेत्र में अनोखे और आम लोगों के जीवन से जुड़े पहलुओं को छूते कार्यक्रमों को आयोजित कर आम जन के बीच दस्तक देते हैं।ठीक आज भी वे उसी तरह की अनोखी पहल कर लोगों का दिल जीता। पश्चिम विधानसभा के गुढ़ियारी में हास्य योग के केन्द्र का संचालन करने वाले मूल चंद्र शर्मा को बड़ा मंच दे कर उनकी हास्य के माध्यम से योग कला को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। वहीं छत्तीसगढ़ी गाने में समाहित प्रदेश की संस्कृति से ओतप्रोत राजू शर्मा द्वारा प्रस्तुत जीवंत प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया।इसी तरह के ऐसे अनेक कार्यक्रम जो नृत्य और संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किये गए जिसमें योग का बोध होता है। छोटे छोटे बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत संगीत में किये गए नृत्य ने सब का ध्यान खींचते रहा।

विधायक विकास उपाध्याय राजनीति से हट कर लोगों को अन्य विधाओं से भी लोगों को जोड़ने इस तरह के आयोजन करते रहते हैं।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में वे खुशियां लाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा आज कोई व्यक्ति या परिवार नहीं है जो किसी न किसी तनाव से न गुजरता हो।मेरा प्रयास है,उन परिवारों को भले कुछ समय के लिए ही क्यों न हो तनाव मुक्त रखा जाए। विकास उपाध्याय ने कहा,हम रायपुर में शहरी संस्कृति में रहते हैं बावजूद हमें नहीं भूलना चाहिए कि हमारी मूल संस्कृति क्या है। प्रदेश के लाखों मजदूर जो अपनी मेहनत से हमारे जीवन में खुशहाली लाते हैं, आज उनके जीवन से जुड़े 1 मई मजदूर दिवस भी है और छत्तीसगढ़ की संस्कृति रही है कि मेहनत कस ये मजदूर बासी खा कर ही मेहनत करते रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसी संस्कृति को बनाये रखने बोर बासी दिवस के रूप में आज इसे ग्रहण करने की अपील की है।जिसके अनुरूप उन्होंने भी सामुहिक रूप से सब को बोर बासी खिलाने आज आयोजन किया है।

आज के इस भव्य कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्व जन एवं नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे,योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पार्षद श्री कुमार मेनन,कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे,सुंदर जोगी,दाऊलाल साहू, देव कुमार साहू,मंजू वारेन साहू,मनीराम साहू,मुकेश शाह,प्रो भगवंत सिंह सहित पश्चिम विधानसभा के काफी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *