मिट्टी भी हुए महंगे,सोना कैसे खरीदेगा गरीब – वंदना राजपूत
मोदी राज में बच्चे मिट्टी के खिलौना के लिये भी तरसे
रायपुर/23 अप्रैल 2022। पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों ने मिट्टी भी महंगी कर दी है। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने बेलगाम महंगाई पर केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि मोदी के राज में मिट्टी भी महंगा हो गया तो गरीब सोना खरीदने के बारे में सपने में भी सोच नही सकते। महंगाई के कारण गरीब परिवार को मिट्टी का उपयोग करना भी महंगा पड़ रहा है। मध्यम एवं गरीब परिवार मिट्टी का मटका उपयोग करते है मिट्टी के मटका भी महंगा होने के कारण से खरीद नही पा रहे है 800 रूपये प्रति ट्राली की दर से बिकने वाली मिट्टी अब 1200 रूपये प्रति ट्राली की दर से बिक रही है। मटका गरीबों का फ्रीज होता है लेकिन भाजपा सरकार के गलत नीति के कारण आज मिट्टी से लेकर प्रत्येक दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं के दामों में आग लगी हुई। गरीब मध्यम वर्ग के लोगों के पहुँच से मिट्टी का मटका भी दूर हो गया है, पहले मिट्टी का मटका 40-50 रुपए में मिलता था लेकिन अब 150-200 रूपये हो गया है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि महंगाई के जहरीला छाया ने अकती त्यौहार को भी नहीं छोड़ा। भारतीय भरपंरा है कि अकती के त्यौहार में बच्चे बड़े धूमधाम से गुड्डा, गुड़िया जो मिट्टी से बनी रहती है उसे खेलते है इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता था। मोदी सरकार में बेलगाम महंगाई ने आम जनता के कमर तोड़ रखा है। बढ़ती महंगाई से महिलाओं की घर की बजट बिगड़ गया है, बढ़ती महंगाई से हर वर्ग परेशान हो गया है। महंगाई, महंगाई डायन करके चिल्लाने वाली भाजपा नेत्रियों के लिये अब महंगाई मौसी दाई बन गई है इसलिए बेलगाम महंगाई पर भाजपा नेता एवं नेत्रियां मौन हो गये है। महंगाई कम करने के जुमलेबाजी करके सत्ता में काबिज हुए। मोदी राज में महंगाई से जनता त्रस्त हो गई है।