November 22, 2024

लूट का शातिर आरोपी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार

0

कोरिया(चरचा)थाना चरचा के अपराध क्रमांक 109/22 धारा 392 भादवि0
आरोपी – सुल्तान बसोर पिता हीरा बसोर उम्र 23 वर्ष निवासी घुटरी दफाई चरचा थाना चरचा जिला कोरिया (छ.ग.)
गिरफ्तारी दिनाँक – 22.04.2022
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया जुकनी बाई निवासी महाराणा प्रताप कालोनी चरचा की दिनांक 21.04.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाँक 12.04.2022 को भारतीय स्टेट बैंक चरचा से 50,000/- रूपये निकालकर अपने घर पैदल आ रही थी कि रास्ते में बन्ने चिकवा गली चौक के पास पहुंची थी उसी समय पीछे से, एक आदमी मोटर सायकल क्रमांक CG 16 F 7409 के द्वारा थैला में रखा पचास हजार रूपये को लूट कर भाग गया है। कि सूचना पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री नेल्शन टोप्पो के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना चरचा से सहा.उप निरीक्षक अमर जायसवाल के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी का पतासाजी गिरफ्तारी हेतु ग्राम रोकडा थाना केल्हारी रवाना हुआ प्रकरण के शातिर आरोपी सुल्तान बसोर पिता हीरा बसोर निवासी चरचा घुटरी दफाई को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी का पूर्व में भी कई अपराधिक रिकार्ड हैं। आरोपी के कब्जे से पीडिता से लूटी गई रकम एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 16 F 7409 को कुल कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त किया गया है। प्रकरण के आरोपी एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल को अपराध दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर जप्त कर आरोपी को 22.04.2022 को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी0 अनिल कुमार साहू सहा.उप निरीक्षक अमर जायसवाल, प्र.आर. 324 प्रेमलाल टोप्पो, आर. 536 सागर लाल, 585 साकेत मरकाम, आर.624 मधुप्रसाद राजवाडे, सैनिक क्र. 70 जुपेन्द्र का एवं सायबर विशेषज्ञ . प्रिंस कुमार राय का महत्वूपर्ण योगदान रहा l 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *