November 23, 2024

जिला प्रशासन की मेहनत ला रही रंग,सरगुजा के गौठानो की तारीफ प्रदेश और देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी, सरगुजा के गौठान देखने अमेरिका से पहुचे जोसेफ जैकब

0

अम्बिकापुर,सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह और जिला प्रशासन द्वारा गौठानो में की जा रही मेहनत का अब परिणाम दिखने लगा है सरगुजा के गौठान ना सिर्फ प्रदेश और देश बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बने हुए है गौठानो में रीपा के तहत चल रहे कार्यक्रमों से ना सिर्फ गांव की महिलाओं को आजीविका का साधन मिला है बल्कि गौठानो की वजह से अब ग्रामीण महिलाएं स्वालंबी बन रही है और गाँव के विकास में अहम भूमिका भी निभा रही हैं इसी का परिणाम है कि अमेरिका के टेक्सास डैलास से छत्तीसगढ़ की ग्रामीण विकास पर आधारित योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी योजना अंतर्गत निर्मित गोठान को देखने गुरुवार को श्री जोसेफ जैकब सोहगा गोठान पहुँचे। उन्होंने गोठान में काम कर रही समूह की महिलाओं से गोठान में संचालित गतिविधियों की जानकारी लेते हुए गोठान को ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने वाला और पलायन रोकने वाला बताया ।
श्री जैकब ने कहा कि इस प्रकार की योजना विश्व में कही भी नहीं है जहां गोबर खरीदकर ग्राम एवं व्यक्तियों को आर्थिक उपार्जन के साधन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा की पिछले दो वर्षों से गोठान के बारे में सुनते आ रहा था और गोठान के बारे में जानने के लिए उत्सुक था। सरगुजा जिले के सोहगा गोठान को देखकर पता चला कि ये वाकई में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ गांव से पलायन रोकने में सहायक है। गोठान गांव में ही महिला एवं पुरुषों को रोजगार उपलब्ध कराने का बहुत बड़ा साधन है। महिलाएं घर से बाहर निकलकर अनेक रोजगार के साधनों से जुड़कर आत्मनिर्भर हो रही है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि छत्तीसगढ़ सरकार एवं सरगुजा जिला प्रसाशन द्वारा ग्राम विकास के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *