November 23, 2024

2 करोड़ 24 लाख की सड़क का डामर धूल में तब्दील

0

पुराने पुलिया में नया मेजरमेंट का खेल,,,

बरबसपुर मनेंद्रगढ़ – जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्रा में 2.24 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सड़क पूरा होने से पहले उखडऩे लगी है।
एनएच 43 नागपुर चौक से लेकर डिहारी तक लगभग 5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। बोर्ड में 28 अक्टूबर २०21 को निर्माण कार्य पूरा करना था। लेकिन लेटलतीफी के कारण निर्माण चल रहा है। सड़क किनारे बीट के लिए मिट्टी डाल दिया गया है। उसके ऊपर पानी नहीं डाला गया है और न ही रोलर चलाया गया है। जिससे डस्ट उड़ रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 2 करोड़ 24 लाख के लागत से सड़क निर्माण हो रहा है। अभी पूरी तरह से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। लेकिन सड़क बनते ही सीसी सड़क की गिट्टी लगातार उखड़ रही है। लगभग 3 महीने पहले ही सीसी सड़क निर्माण कराया गया है। वहीं डामरीकरण वाले भाग का डामर भी उखडऩे लगा है। फिलहाल सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 25 वर्ष पहले हर्रा पंचायत साड़ा क्षेत्र में था। तब से दिनेश साहू के घर से आगे से शीतल किंडो के घर वाली सड़क पंचायत की है। जिसके किनारे जोबा नदी बह रही है। सड़क नदी के बहाव से कट रही है। ग्रामीणों द्वारा कई बार सड़क निर्माण करानेेे मांग की गई है। लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई। लगभग ढाई वर्ष पहले क्षेत्रीय विधायक ने दिनेश साहू घर के पास भूमिपूजन किया और बोला गया कि यह सड़क वर्षों की मांग है। जिसका मैं भूमि पूजन कर दिया हूं। अब यह सड़क बन जाएगी और सर्वे भी कराया गया है। लेकिन नदी बहाव होने की वजह से लागत अधिक लग रहा था, फिर सड़क का मार्ग बदल दिया गया है। जोबापारा में सीसी सड़क निर्माण पंचायत मद से लगभग 3 वर्ष पहले कराया गया था। जो सड़क सही सलामत थी। सीसी सड़क के ऊपर ही सीसी सड़क बना दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा घटिया निर्माण हम लोगों ने नहीं देखा था। एक तरफ सड़क निर्माण चल रहा है और दूसरी तरफ सड़क की गिट्टी उखड़ रही है। निर्माण एजेंसी के कोई अधिकारी देखने नहीं आते हैं और न ही जांच करने आते हैं। ठेकेदार मनमाने तरीके से निर्माण कार्य करा रहा है। बोर्ड में 5 पुल निर्माण निर्माण कराने लिखा है। लेकिन एक भी पुल का निर्माण नहीं किया गया है। पुराने पुल को लीपापोती कर चकाचक बना दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *