छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना व सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ के द्वारा पूरे प्रदेश मे आयोजित किया बूढा देव यात्रा
बलौदाबाजार,छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना व सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ के द्वारा पूरे प्रदेश मे आयोजित बूढा देव यात्रा का सरगुजा संभाग से निकला बूढ़ादेव रथ का आज दिनांक 16 अप्रैल का आगमन बलौदाबाजार जिले के सिमगा ब्लाक के लिमतरा मे आगमन हुआ। शिवनाथ नदी के नादघाट पुल को पार कर जैसे ही रथ बलौदाबाजार जिले मे प्रवेश किया , छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना जिला-बलौदाबाजार के जिला संयोजक सुरेन्द्र यदु, जिलाअध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सेन व प्रदेश सचिव चंद्रकान्त यदु के नेतृत्व मे पदाधिकारियो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तत्पश्चात ब्लाक सिमगा के पदाधिकारीयो व सेनानी भाईयो ने लिमतरा तिगड्डे पर गाजे बाजे के साथ फटाका फोड कर देवप्रसाद वर्मा जितेंद्र वर्मा सनत यदु आकाश यदु के साथ रथ की अगुवा कर दरचुरा दामाखेडा मे सुरेश साहू बछेरा मे विनोद साहू नवागांव मे आदिवासी समाज, मुसवाडीह मे राय पंच डोमार ध्रुव झिरिया मे कुमारी बाई ध्रुव व सरपंच राजू साहू के साथ सैकडो महिलाओ ने जोरदार स्वागत किया । इसके बाद बूढ़ादेव रथ का रिंगनी मे कुमारी बाई वर्मा ,रेवती निर्मलकर आरती कुर्रे गणेश विश्वकर्मा के साथ सेवा समिति के सदस्यो ने स्वागत किया । दोपहर रिगनी मे भोजन पश्चात बूढादेव रथ ग्राम केसदा पहुचा जहा झिरिया चक के अध्यक्ष शंकर लाल मरई ,हेमंत ध्रुव ने बाजार चौक मे समाज के साथ स्वागत कर सभा का आयोजन किया जिसमे नरेश वर्मा ,जितेंद्र वर्मा , तिलक वर्मा रघु यदु व यादव समाज के लोगो ने भी स्वागत कर बूढ़ादेव रथ का आरती उतार कर स्वागत किया ।
यात्रा के अगले पडाव मे रथ का आगमन डोगरिया मे हुआ जहां जनपद सदस्य योगेश मरई, कुलपत ध्रुव व साथियो ने अगुवानी कर आरती किया , इसके बाद कामता मे राकेश आदिवासी समाज के महिलाओ व पुरुषो ने गौरा चौक मे सभा कर यात्रा का स्वागत किया तथा एक मुठ्ठी गांव की माटी प्रदान कर रात 9.30 बजे सिमगा के लिये रथ प्रस्थान किया जहां जितेंद्र बंजारे,शिव मिरी,चरण तोड़े,राका टडन साथियो ने पेट्रोल पंप मे स्वागत कर रात्रि विश्राम की व्यवस्था किया ।
हर जगह से गाँव के पवित्र माटी का संकलन किया गया । और अंत मे भाटापारा व सिमगा ब्लाक के गांवो से एकत्र मिट्टी को संभागीय रथ को सौपा गया । सुबह यह रथ धरसीवा के लिये प्रस्थान करेगा जहा से देर रात रायपुर अपने तय स्थान बूढ़ादेव तालाब पहुच कर 18 अप्रैल सोमवार को बूढ़ादेव रथ यात्रा के समापन समारोह मे हिस्सा लेगा ।
बलौदाबाजार जिले के अन्य चार ब्लाक बिलाईगढ, कसडोल, बलौदाबाजार व पलारी के गांवो से एकत्र मिट्टी को एक दिन पूर्व शिवरीनारायण की ओर से आये रथ को सौपा जा चुका है ।
जिले के जिन गांवो मे बूढादेव रथ नही पहुंच पाया वहां की मिट्टी को क्रान्ति सेना के पदाधिकारी एकत्र कर रायपुर पहुचायेगे । 24 मार्च को सोनाखान व गिरौधपुरी धाम से शुरू किये गये यात्रा का समापन 18 अप्रैल सोमवार को रायपुर के बूढा तालाब मे होगा । इस दिन विशाल प्रदर्शन व सभा का आयोजन बूढातालाब के इनडोर स्टेडियम मे किया गया है । इस प्रदर्शन व सभा मे सभी छत्तीसगढिया समाज के लोगो को अधिक से अधिक संख्या मे पहुचने हेतु सर्व आदिवासी समाज व छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना ने आह्वान किया है ।