मुख्यमंत्री 17 अप्रैल को बलौदाबाजार, गरियाबंद, दुर्ग और रायपुर जिले के दौरे पर
रायपुर, 16 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 17 अप्रैल को बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, दुर्ग और रायपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से पूर्वान्ह 11.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 11.55 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड बिलाईगढ़ के ग्राम सलौनीकला पहुंचेंगे और वहां स्कूल मैदान में आयोजित चंद्रनाहू समाज के 76वें वार्षिक महाधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 1.15 बजे गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम बोडराबांधा (ब) पहुंचेंगे और वहां अखिल भारतीय गांेड समाज के महाधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम बोडराबांधा (ब) से 2.35 बजे रवाना होकर 2.55 बजे रायपुर जिले के ग्राम टीला (चम्पारण) पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज चंद्रखुरी राज के 76वें वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद शाम 4.05 बजे दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम तेलीगुण्डरा पहुंचकर वहां तहसील स्तरीय आदर्श सामूहिक विवाह एवं भक्त माता कर्मा जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 5.10 बजे दुर्ग जिले के ग्राम परसदा में आयोजित आदर्श विवाह एवं भक्त माता कर्मा जयंती में शामिल होने के बाद शाम 6 बजे कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।