November 23, 2024

महाधिवेशन की तैयारी को लेकर हुई बैठक,

0

समाज के पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से करते है समाज की सेवा उनके सम्मान का रखे ख्याल ,चोवा राम

पलारी/अर्जुनी – सामाजिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता समाज कि निस्वार्थ भाव से सेवा करते है और सही मायने में इनका समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि सामाजिक पदाधिकारियों को उनकी सेवा के बदले कोई लाभ नहीं मिलता ये सिर्फ अपने सम्मान के लिए ही समाज में जुड़े होते है और ऐसे में अगर उनका सम्मान का ख्याल नहीं रखा गया तो ये बहुत ही खेद का विषय है भविष्य में इस बात का ख्याल सब रखे और किसी को सम्मान देने से खुद का सम्मान बड़ता है सम्मान देने वाला हमेशा बड़ा ही होता है उक्त बाते छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने केंद्रीय कार्यकारणी की बैठक में अन्त राम ब्राछिहा भवन में सामाजिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि समाज के हो रहे राज अधिवेशन और केंद्रीय अधिवेशन में पहुंचने वाले समस्त केंद्रीय कार्यकारणी पदाधिकारियों को प्रोटोकाल के अनुसार स्थान देते हुए उनका सम्मान करें क्योंकि समाज को हम सब मिलकर आगे लेे जायेगे हम सबका उद्देश्य एक बेहतर समाज का निर्माण करना है इसके लिए किसी के मन में कोई बात नहीं होनी चाहिए ।वही केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा केंद्रीय अधिवेशन को लेकर की का रही टैयारी की समीक्षा किया जिस पर राज प्रधान भुनेश्वर वर्मा ने विस्तार से अपनी बात रखी है । बैठक में केंद्रीय अपील प्रभारी तोरण नायक द्वारा समाज में आए 8 अपील आवेदनों का निराकरण के लिए सदन में रखा जिसे गुण
दोष के आधार पर6मामलों का निराकरण किया गया जिसमें समाज से अलग रह रहे लोगों को मुख्यधारा में शामिल किया गया वही महाअधिवेशन में विषय निर्वाचनी के माध्यम से होने वाली प्रस्ताव पर भी चर्चा किया गया ।

सामाजिक मंच पर प्रोटोकाल का रखे ध्यान,

बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रम और राज अधिवेशनों पर केंद्रीय पदाधिकारियों और राज कार्यकारणी सदस्यों का प्रोटोकाल का ख्याल रखते हुए मंच का संचालन करे और सभी का सम्मान किया जाए क्योंकि सामाजिक कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों का होना जरूरी है ।क्योंकि यही हमारी ताकत है और जब ये लोग मंच पर होगे तब पूरा प्रदेश इसी में परिलक्षित होता है जिससे हमारे सगठन और एकता का प्रतीक है ।

धरसीवां राज के चुनाव को लेकर हुई चर्चा ,
बैठक में केंद्रीय चुनाव प्रभारी खोड़स राम कश्यप ने धरसीवां राज के चुनाव को लेकर अधिसूचना और चुनाव की तैयारियों की जानकारी केंद्रीय अध्यक्ष को दिए जिस पर राज अधिवेशन के बाद चुनाव का अधिसूचना जारी करने की बात कही गई ।

,राज अधिवेशन होगे,

तीन राज का अधिवेशन होना है को 14अप्रैल को पाटन राज के ग्राम देवादा ,17 अप्रैल को चंदखुरी राज के ग्राम टीला में 24अप्रैल को धरसीवां राज के ग्राम गोढ़ी में व महाअधिवेशन अर्जुनी राज के ग्राम सूहेला में 1और 2 मई को होगा जिसकी तैयारी की समीक्षा किया गया ।

उक्त बैठक केंद्रीय महामंत्री रघुनंदन लाल वर्मा , ड्रा के के नायक, महेश वर्मा , खोड़ास कश्यप, तोरण नायक, ऋषि कुमार वर्मा प्रवक्ता, कौशल्या डों मेश्चरी वर्मा केंद्रीय महिला अध्यक्ष, कपिल कश्यप, अश्वनी, प्रवीण धुरंधर, राज प्रधान चन्द्रशेखर प्रघनिया ,ठाकुर राम वर्मा, दशरथ वर्मा, भुनेश्वर वर्मा ,राम कुमार वर्मा ,दुलारी वर्मा भुनेश्वरी वर्मा, धर्मेंद्र सार्सिहा ,मोती वर्मा, महेंद्र वर्मा, अदिति बघमर, एपी नायक, संतोष आडिल, चन्द्रशेखर वर्मा, पोखन वर्मा, दुर्गा तिकरीहा अन्नू कश्यप, भूपेंद्र तिकरिहा, हेमन्त बाघमार आदि मौजूद थे ।
पलारी फोटो सामाजिक कार्यकर्ता को संबोधित करते केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *