झारखंड : भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही है सरकार : मरांडी
खूंटी : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को चाईबासा से रांची जाने के क्रम में खूंटी में रुके. यहां झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में बाबूलाल ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही है़
मुख्य सचिव ने चाईबासा में डीसी रहते हुए जानबूझ कर लापरवाही बरती़ मामले में उन पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. ऐसे अधिकारियों के शीर्ष पदों पर बैठे रहनेे से अच्छी शासन की उम्मीद कैसे की जा सकती है? उन्होंने डीजीपी व एडीजी को लेकर भी बयान दिया़ कहा कि ऐसे पुलिस अफसर रहेंगे, तो जनता सुरक्षित महसूस नहीं करेगी़ बाबूलाल ने कहा कि विपक्ष तीनों अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहा है. सदन से लेकर सड़क तक आवाज उठायी जा रही है़ उन्हें हटाये जाने तक विरोध जारी रहेगा़