मुख्यमंत्री शिवरीनारायण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ की विभिन्न सुविधाओं का 10 अप्रैल को करेंगे लोकार्पण
रायपुर, 09 अप्रैल 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 अप्रैल को जांजगीर-चांपा जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत विभिन्न कार्यो का लोकार्पण के साथ ही राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता समापन समारोह में पहले तीन स्थान आने वाली मानस मण्डलियों को पुरस्कृत करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। कार्यक्रम में सांसद गुहाराम अजगले, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेमहंत डॉ.रामसुंदर दास, शाकाम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, विधायक श्रीमती इंदू बंजारे, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में राम गमन पर्यटन परिपथ के तहत शिवरीनारायण में 6 करोड़ की लागत विकसित की गई विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें शिवरीनारायण के मंदिर परिसर का उन्नयन एवं सौदर्यीकरण, दीप स्तंभ, रामायण इंटरप्रिटेशन सेन्टर एवं पर्यटक सूचना केन्द्र, मंदिर मार्ग पर भव्य प्रवेश द्वार, नदी घाट का विकास एवं सौंदर्यीकरण, घाट में प्रभु राम-लक्ष्मण और शबरी माता की प्रतिमा का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार घाट में व्यू पाइंट कियोस्क, लैण्ड स्केपिंग कार्य, बाउंड्रीवाल, मॉड्यूलर शॉप, विशाल पार्किंग एरिया और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण शामिल है।
बघेल मानस गायन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मानस मण्डलियों को 5 लाख रुपए, द्वितीय स्थान के लिए 3 लाख रुपए और तृतीय स्थान के लिए 2 लाख रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में 25 जिलों की चयनित मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार ने हिस्सा लिया है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष जांजगीर-चांपा श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, नगर पंचायत शिवरीनारायण की अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी और अध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़ श्रीमती प्रीति देवी सिंह उपस्थिति रहेंगी।
भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसगीत सम्राट दिलीप षडंगी की होगी मनमोहक प्रस्तुति
राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता के समापन और राम वन गमन पर्यटन परिपथ के विभिन्न कार्यो के लोकार्पण अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता, 3 बजे से जसगीत सम्राट दिलिप षडंगी की प्रस्तुत होगी। शाम 6 बजे राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता में विजेता मण्डली की प्रस्तुति होगी। शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक बाबा घाट में महा आरती का आयोजन होगा। शाम 7.30 बजे दीक्षांत समूह खैरागढ़ द्वारा राम-शबरी प्रसंग पर आधारित नृत्य नाटिका और रात्रि 8 बजे भजन सम्राट पद्मअनूप जलोटा की प्रस्तुति होगी।