रायपुर : आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में सियान जतन क्लिनिक की शुरूआत
रायपुर. 7 अप्रैल 2022 : शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, रायपुर में भी आज सियान जतन क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. बघेल ने भगवान धन्वंतरि की पूजा कर आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सियान जतन क्लिनिक की शुरूआत की। क्लिनिक में आज यहां 80 बुजुर्गों का उपचार किया गया। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों का निःशुल्क पंजीयन, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, प्रकृति परीक्षण व चिकित्सा की गई। हर महीने के प्रथम गुरूवार को यहां सियान जतन क्लिनिक लगाया जाएगा।
आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के सियान जतन क्लिनिक में 260 लाभार्थियों को ग्रीष्म ऋतु पेय मिश्रेय पानक, दशमूल काढ़ा, गुडुच्यादि काढ़ा, रसायन औषधि आदि प्रदान की गयी। आज 20 रोगियों का प्रकृति परीक्षण एवं आवश्यक रक्त शर्करा परीक्षण किया गया। ओ.पी.डी. में आने वाले सभी रोगियों को स्वास्थ्य रक्षण व वर्धन के लिए ग्रीष्म ऋतुचर्या के आहार-विहार, पादाभ्यंग, शिरोऽभ्यंग, नस्य आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
प्रत्येक माह के पहले गुरूवार को आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में आयोजित होने वाले सियान जतन क्लिनिक में प्रोफेसर (डॉ.) अरूणा ओझा एवं डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे। ओ.पी.डी. में आने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों का निःशुल्क पंजीयन कर जांच एवं उपचार प्रदान किया जायेगा।