November 23, 2024

सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने गौठान भ्रमण दिवस की ली समीक्षा बैठक,दिए जरूरी निर्देश

0

अम्बिकापुर,मुख्य सचिव के निर्देश पर सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में कल गौठान भ्रमण दिवस मनाया गया था जिसकी समीक्षा बैठक आज सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा और जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह ने जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई जिसमे आज अम्बिकापुर,लुंड्रा, लखनपुर, उदयपुर विकासखंड में बने गौठानो का निरक्षण करने गए अधिकारीयो द्वारा किये गए जांच की समीक्षा की गई जिसमे गौठानो में आजीविका विकास के कार्यों को प्रारंभ कर शुचारु रूप से चलाने के निर्देश दिए गये आजीविका विकास के अंतर्गत गौठानो में मुर्गी पालन बटेर पालन और बाड़ी में सब्जी लगाने के कार्य किया जा रहा हैं साथ ही कार्यपालन यंत्री – आर ई एस गौठानो में जो निर्माण कार्य हो रहे हैं उनकी उच्च क्वालिटी और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने और फील्ड में जाकर लगातार चल रहे कार्यो की मॉनिटरिंग करेंने के निर्देश दिए साथ ही
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को कलेक्टर ने सभी को गौठानो में 1 सप्ताह के भीतर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंने के निर्देश दिए साथ ही क्रेडा कार्यपालन यंत्री को जहां भी गौठानो में सोलर पम्प खराब है उसको 1 सप्ताह के अंदर मरम्मत कर चालू करेंने के निर्देश दिए दरअसल कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में ने 6 अप्रैल को गौठान भ्रमण का आयोजन किया गया था जिसके तहत शहरी/ ग्रामीण गौठानो के भ्रमण कल सभी अधिकारियों द्वारा किया गया जिसकी समीक्षा बैठक के साथ विस्तृत चर्चा आज जिला पंचायत सभा कक्ष में की गई जिसमें तमाम बिंदुवार विषयों पर चर्चा की गई जिसमे मुख्यतः गौठानो में चल रही गोबर खरीदी, गोबर के भंडारण एवं शेड की स्थिति, प्रति दिवस पशुओं का औसत आगमन चरवाहा से चर्चा,निर्मित वर्मी टांका की संख्या,नाली की स्थिति खाली वर्मी टांका की संख्या, बागवानी हेतु उपलब्ध रकबा पानी की व्यवस्था सोलर पंप की वर्तमान स्थिति, गौठानो में छायादार पेड़ों की संख्या फलदार पौधों की संख्या, नेपियर प्लांटेशन का रकबा, गौठानो में संचालित गतिविधियां, स्वयं सहायता समूह को पहुंच रहा लाभांश,समूह के प्रति सदस्य की आय तथा गौठानो में पाई गई समस्याओं का विवरण एवं सुझाव इन विषयों पर चर्चा की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *