अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में जन समस्या समाधान शिविर कल से, रोज 5 से 6 वार्डो में सुबह 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाया जाएगा जन समस्या समाधान शिविर
अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 48 वार्डों में नगर निगम द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनने और उसका त्वरित निराकरण करने के लिए अब हर वार्डों में जन समस्या समाधान शिविर लगाया जाएगा जिसकी शुरुआत 7 अप्रैल से की जाएगी जिसको लेकर पूरी तैयारियां नगर निगम अंबिकापुर के द्वारा कर ली गई है,, नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम के ने बताया कि नगर निगम अंबिकापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 48 वार्डों में सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत नगर निगम के द्वारा प्रतिदिन 5 से 6 वार्डों में सुबह 12:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक शिविर लगाया जाएगा शिविर में नगर निगम की राजस्व टीम और जल प्रदाय शाखा की टीम सहित अन्य टीमों के द्वारा प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निराकरण किया जाएगा जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी नगर निगम के द्वारा वार्ड के सभी वार्ड पार्षदों को सूचित कर दिया गया है जिससे शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगो की समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके,,,