विधायक, कलेक्टर व एसपी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां का निरीक्षण
आई ऑपरेशन थिएटर के लिए कलेक्टर ने बीएमओ को शीघ्र प्रस्ताव भेजने के दिये निर्देश
कोरिया 06 अप्रैल 2022/मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा एवं एसपी श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। बीएमओ खड़गवां ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान कार्ड के ज़रिए इलाज की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने विधायक एवं कलेक्टर के समक्ष इसका डेमो भी दिखाया। विधायक व कलेक्टर ने स्वास्थ्य टीम की सराहना की। उन्होंने ओपीडी, दवाइयों की उपलब्धता, दांत एवं नेत्र ओपीडी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बीएमओ ने आई ऑपरेशन थिएटर की आवश्यकता की जानकारी कलेक्टर को दी जिसपर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों से की मुलाकात
पोषण पुनर्वास केंद्र खड़गवां में 08 बच्चे भर्ती हैं। जिन्हें पोषण हेतु उचित आहार और चिकित्सकीय सुविधा दी जा रही है। विधायक डॉ जायसवाल ने पोषण पुनर्वास केंद्र में अपने सामने बच्ची दुलाक्षी का वजन करवाया। भर्ती के समय बच्ची का वजन 6.5 किलो था जो दस दिनों में बढ़कर 7.4 किलो हो चुका है। कलेक्टर ने एनआरसी के रसोई का निरीक्षण किया जहां बेहतर व्यवस्था देख कलेक्टर ने सराहा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम खड़गवां एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।