November 23, 2024

छत्तीसगढ़ी फिल्म मार डारे मया मा का ट्रेलर रिलीज़

0

फ़िल्म के हीरो अनुज शर्मा ने भाटापारा में पत्रकारों के साथ देखा ट्रेलर अर्जुनी/भाटापारा:- छत्तीसगढ़ी फ़िल्म मार डारे माया म 8 अप्रैल को रिलीज होने वाली है | गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शनस् की व
मनीष मानिकपुरी निर्देशित इस फ़िल्म का ट्रेलर गत 10 मार्च को आरुग म्यूजिक के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया | फ़िल्म में पहली बार हीरो की एंट्री हेलीकॉप्टर में होती है जिसे देखकर लगता है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म भी अब हॉलीवुड और बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों के बराबर है | मार डारे मया मा फिल्म के मुख्य कलाकार अनुज शर्मा और लिप्सा मिश्रा है | सिनेमा घरों में 3 साल के बाद अनुज शर्मा एक बार फिर बड़े बजट की फिल्म के साथ वापसी कर रहे है | फ़िल्म के हीरो ने अनुज शर्मा ने भाटापारा पहुँचकर पत्रकारों के साथ उक्त फ़िल्म का ट्रेलर देखा।
सिने फ्लेक्स में दीपक शुक्ला, सुदीप शुक्ला, राजकुमार चोपड़ा आयुष शुक्ला की उपस्थिति में पत्रकारों से चर्चा करते हुए फ़िल्म के मुख्य कलाकार अनुज शर्मा ने बताया कि फ़िल्म की कहानी और संगीत में छत्तीसगढ़ के मिट्टी की खुशबू दिखाई देती है | फ़िल्म के ट्रेलर और संगीत को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है, इसका गीत फुल हासन पहले ही सुपर हिट हो चुका है | सुनील सोनी और नावलदास मानिकपुरी ने लोक धुनों के साथ इस फ़िल्म का सुमधुर व लोकप्रिय संगीत बनाया है, सुशील यदु, राकेश चौहान, और नवलदास मानिकपुरी इस फ़िल्म के गीतकार है | फिल्म की कहानी सिद्धार्थ सिंग, पटकथा मनीष मानिकपुरी और संवाद गिरवारदास मानिकपुरी ने लिखी है | सिनेमाटोग्राफी करने वाले सिद्धार्थ सिंह का काम दर्शको को बहुत प्रभावित कर रहा है | पुष्पेंद्र सिंह, अंजली चौहान, सुनील तिवारी, पुरन किरी, क्रांति दीक्षित, ज्योत्सना, सतीश जैन, मनोज वर्मा, अमित शर्मा, राजेश पाण्ड्या, प्रदीप शर्मा, जैसे प्रतिष्ठित कलाकार इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे | छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में इस फ़िल्म का प्रदर्शन 8 अप्रैल को किया जाएगा।गजेन्द्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म मार डारे मया मा फ़िल्म को अमेरिका में प्रदर्शित किया जा रहा है | छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इंडस्ट्री में पहली बार हो रहा है कि कोई छतीसगढ़ी फिल्म देश के बाहर सिनेमा घर में प्रदर्शित हो रही है | फ़िल्म के निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी फिल्म मार डारे माया मा 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में लगभग 20 शहरों के 25 स्क्रीनस् में एक साथ रिलीज़ हो रही है |
अनुज शर्मा ने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ से पहले 2 अप्रैल को नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ असोसिएशन (नाचा) के सहयोग से अटलांटा जॉर्जिया अमेरिका में रिलीज हो चुकी है | इसके बाद सैन फ्रांसिस्को और न्यू जर्सी में भी इस फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा | इस फिल्म का अमेरिका में वितरण दुबेस् इंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है, जो की छत्तीसगढ़ी फिल्मों के अभिनेता मनीष दुबे की अमेरिकन कंपनी है | नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि फिल्म मार डारे मया म के प्रीमियर शो को लेकर अमेरिका में निवासरत छत्तीसगढ़िया बहुत उत्साहित हैं | अमेरिका के रोसमेल शहर के डीजीमेक्स थिएटर में इस फिल्म को 2 अप्रेल को प्रदर्शित किया गया| फ़िल्म के गाने यूट्यूब और सोशल मिडिया में पहले ही देश विदेश में लोकप्रिय हो चुके है । फ़िल्म का गाना फूल हासन लोगो ने खूब पसंद किया है जिसे लगभग 4 मिलियन लोगो ने देखा है, फ़िल्म का दूसरा गाना घेरी बेरी को सोशल मीडिया में खूब सराहा जा रहा है इस फिल्म के गानों पर हजारों की संख्या में इंस्टाग्राम रील्स बन चुके है| छत्तीसगढ़ के लोगो मे मार डारे मया म फ़िल्म को लेके बहुत उत्सुकता है लोग इस फ़िल्म के रिलीज का बेसबरी से इंतजार कर रहे है।
इसके पूर्व छत्तीसगढ़ी हीरो अनुज शर्मा के सिने फ्लेक्स में होने की खबर के बाद उनके चाहने वाले सैकड़ो फेन उनकी एक झलक देखने,उनके साथ सेल्फी लेने फ़ोटो लेने बेताब नजर आए,अनुज ने अपने सभी फेन को खुश करते हुए हंसते हुए उनके साथ फोटो खिंचवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *