भाजपा की तेलीबांधा सिंधी धर्म शाला में बूथ स्तरीय बैठक संपन्न
रायपुर ,भारती जनता पार्टी रायपुर जिला अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने 2018 में होने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी को पिछले लोकसभा चुनाव में मिली लिड के बराबर जीत हासिल हो इसकी तैयारी के लिए बूथ स्तरीय बैठक तेलीबांधा के पूज्य सिंधी धर्म शाला में आहूत की। बुथ स्तरीय बैठक में उत्तर विधान सभा के बुथ अध्यक्ष बुथ सचिव बुथ पालक तथा शक्ति केंद्र के संयोजक.सह संयोजक शामिल हुए बैठक में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे भाजपा बुथ कार्यकर्ताओ का अपने बुथ में निवासरत लोगो के साथ परिवारिक सम्बद्ध है सब एक दूसरे के सुख.दुख में बराबर समिल्लित रहते है पर हम सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ को उनको बताने और लाभ दिलाने में चूक कर देते हैए इसकी चिंता हमे करना और हर ज़रूरत मंद को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करना सामाजिक राजनैतिक कर्तव्य है। राजीव अग्रवाल ने कहा कि जब बुथ कार्यकर्ता लोकसभा में 21000 जैसे बड़े अंतर से पार्टी को जीत दिलाता है तो विधानसभा में ये अंतर क्योंए पार्टी इस चुनाव में लोकसभा चुनाव की लीड की तरह विधान सभा चुनाव में भी 21हजार से भी अधिक वोटो से जीत दिलाने का विश्वास अपने देव तुल्य कार्यकर्ताओ से करती है । विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य करने में हमने कहि कोई कमी नही कीएऔर कार्यकर्ताओं को लगता है की किसी क्षेत्र में और बेहतर कार्य करना शेष रहगया है तो हम उसे भी करेंगे वो मुझे बताये साथ ही अनुरोध किया कि बुथ में किसी व्यक्ति को योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा हैएवो मुझसे सीधे मिल सकता हैए मैं 24 घंटे सेवा के लिये समर्पित हूँ ।जिला प्रभारी लीलाराम भोजवानी जी ने बुथ कार्यकर्ताओ को चुनाव के लिए अपने क्षेत्र में अभी से भिड़ जाने की अपील की त्क्। अध्यक्ष संजय श्रीवास्तवएसभपति प्रफुल्ल विश्वकर्माएनेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्यामसुंदर अग्रवालएने किया और आभार तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष हरीश सिंह ने किया।
उक्त बैठक में छगन मूंदड़ाएसलीम अशरफीएदिलीप सिंह होराएश्यामसुंदर अग्रवालएअकबर अली ज्ञानचंद चौधरीएकिशोर महानन्दएशैलेन्द्री परगनिहाएराजेश पाण्डेएकमलेश शर्माएअवतार बागलए विपिन पटेलएप्रमोद साहू तथा सभी पार्षद सभी शक्ति केंद्र प्रभारी सह प्रभारी बुथ अध्यक्ष.सचिव.पालक शामिल हुए ।