सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के सख्त तेवर ,गर्मी में पानी की न हो किल्लत, पेयजल व्यवस्था को जल्द दुरस्त करने के कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
अम्बिकापुर,गर्मी के दस्तक के साथ ही शहर में पानी की किल्लत न हो उसे लेकर कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के और अमृत मिशन योजना के अधिकारियों की बैठक ली और पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए कलेक्टर ने अधिकारियों को 1 सप्ताह के अन्दर पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं साथ ही कलेक्टर ने सख्त लहजे में अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी है कि अगर पानी की समस्या की परेशानी सामने आई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी,, कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अमृत मिशन योजना के लंबित कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है साथ ही साथ यह सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं कि एक भी वार्ड में गर्मी के दिनों में पानी की समस्या ना हो,,,, दरअसल अंबिकापुर नगर निगम के क्षेत्र में अमृत मिशन योजना के तहत काम कराए जा रहे हैं लेकिन पानी सप्लाई में गड़बड़ी की शिकायतें कलेक्टर को मिल रही है ऐसे में कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देश दिया है की व्यवस्था दुरुस्त किये जाए ताकि लोगो को गर्मी में पानी की समस्या न हो सके,,,संबंधित अधिकारियों ने बताया की तकिया फ़िल्टर प्लांट में क्षेत्र में चल रहे लाइनिंग के काम की वजह से ग्रेविटी लाइन में काफी समय से सप्लाई नहीं हो रही थी अचानक से सप्लाई शुरू करने पर जॉइंट पर लगे रबर गैस कीट कमजोर हो गए हैं जिस कारण कई जगहों पर लीकेज की समस्या आ गई है जिस पर सरगुजा कलेक्टर ने तमाम अधिकारियों को 1 सप्ताह के अंदर तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं ताकि आने वाले समय में किसी भी वार्ड पर पानी की समस्या उत्पन्न ना हो साथ ही आने वाले दिनों में टैंकर के साथ-साथ घरों में पानी की सप्लाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए है।