November 23, 2024

बाजारों में तिरंगों वाले माला की बिक्री पर रोक हेतु सौंपा ज्ञापन

0

महासमुंद /पिथौरा  /नितिन गुप्ता – 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर बाजारों में बिक रहे तिरंगे  वाले माला की बिक्री को तत्काल बन्द करने के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एसडीएम के नाम ज्ञापन सौपा गया । पिथौरा  शहर के दर्जन भर दुकानो मे माला बेची जा रही है  आपको  बता दे  माला मे तिरंगा के रहने वाले  रंगों का उपयोग किया गया है  जिसके विरोध में आज एबीबीपी  के दर्जन भर छात्र नेता बाजार मे बेचे जा रहे माला को लेकर पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा  , एस डी ओपी
को कार्रवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा है । समाज सेवी आकाश अग्रवाल व एबीबीपी के अध्यक्ष प्रियांशु दिक्षीत ने विरोध जताते हुए कहा कि तिरंगा वाले माला को नेता व अन्य व्यक्ति के उपयोग से राष्ट्र का अपमान होगा जिसका हम सभी विरोध करते है उन्होनें कहा कि अगर बाजार में  तिरंगे वाले माला की बिक्री  पर तत्काल रोक नही लगी तो उग्र आदोलन एबीवीपी द्वारा किया जाएगा । इस अवसर पर रमेश सिन्हा , सचिन अग्रवाल ,प्रतीक बोस ,  राहुल चौधरी,  सोमनाथ यादव, योगेश यादव ,देव पटेल ,नरेश महन्ती, सचिन चौहान, राहुल अग्रवाल, नीलकंठ , रजत राजपूत, ओम चौधरी, जयप्रकाश पटेल, मनोहर बरिहा , मकून यादव ,सरद प्रधान, अभिषेक दास, सूरज देवांगन, चमनलाल पटेल , देवराज ठाकुर सहित एबीवीपी के छात्र नेता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *