November 22, 2024

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से प्रत्येक वर्ग के लोग हो रहे लाभान्वित : श्रीमती भेंड़िया

0

रायपुर, 30 मार्च 2022 : मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह के तहत जिला मुख्यालय बलरामपुर के हाईस्कूल ग्राउण्ड में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 280 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। इनमें 263 हिन्दू एवं 17 ईसाई जोड़े शामिल थे, जिनका उनके रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। इस समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया नवविवाहित वर-वधुओं को आशीर्वाद देने पहुंची। उन्होंने नव दम्पतियों को सफल वैवाहिक जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि आज काफी खुशी का दिन है, जहां हम 280 जोड़ों के विवाह के साक्षी बनने आये हैं। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना में सभी समाज के लोग जुड़ रहे हैं, जहां अनेकता में एकता देखने को मिल रही है तथा प्रत्येक वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह की अनुदान राशि को 15 हजार बढ़ाकर से 25 हजार रूपए कर दी गई है। गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार को बच्चों के बड़े होने पर शादी की चिंता सताती रहती है। इस योजना से विभिन्न वर्गों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने नवदम्पतियों से कहा कि आप लोग दो परिवारों को संवारने का काम करने वाले हैं।

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने सभी नव दम्पतियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शादी एक पवित्र रिश्ता है, आप लोग एक-दूसरे पर भरोसा कर सुखी वैवाहिक जीवन यापन करें। संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिन्तामणी महाराज ने भी सभी नवदम्पतियों के वैवाहिक जीवन केे सफल होने की कामना की।

इस अवसर पर जिला पंचायत की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास कल्याण समिति की सभापति श्रीमती गीता सोनहा, कलेक्टर कुन्दन कुमार, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *