सब मिलकर धर्म की रक्षा करे – टंक राम वर्मा
बलौदाबाजार, सुहेला/ ग्राम सुहेला में भगवान श्री जग्गनाथ जी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन प्रखर प्रज्ञा युवा समिति एवं समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा किया गया। तीन दिवसीय भव्य पूजा पाठ, कलश यात्रा, हवन, वेदी पूजन तथा पूर्णाहुति के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विशिष्ट अतिथि अंचल के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं स्व. सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन के संयोजक टंक राम वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत ऋषि मुनियों, साधु संतों एवं देवी देवताओं की भूमि है जहां भगवान ने अनेको अवतार लिये है इसलिए इसे धर्म की भूमि भी कहते है। यह धर्म संस्कृति एवं संस्कार की भूमि है। हजारो वर्ष पुराना हमारा सनातन धर्म है जो वसुदैव कुटुम्बकम और अतिथि देवो भवः की अवधारणा में कार्य करते है। धर्म की रक्षा हम सबकी की जिम्मेदारी है l यदि हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। इसलिए शास्त्र में कहा गया है कि “धर्मो रक्षित राक्षतः”। आजकल के बच्चो एवं युवाओ को सनातन धर्म के बारे में बताना आवश्यक है। माँ दुर्गा अपने एक हाथ मे शस्त्र और दूसरे हाथ में शास्त्र लिए हुए है l यदि धर्म की रक्षा शास्त्र से बन जाता है तो ठीक है नही तो धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना पड़ेगा।ग्रामवासीयों को भगवान श्री जगन्नाथ जी की मूर्ति स्थापना कराये है इसके लिए बधाई दिया और आगे कहा कि सुहेला स्वयं धर्मनगर के रूप में है जहां कई प्रकार के धार्मिक आयोजन किये जाते है इसके लिए बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में विशेष रूप से संतोष नायक, दिनेश चवरे, कपिल कश्यप युवा अध्य्क्ष कुर्मी समाज, दिनेश वर्मा संकरी, सेवा राम वर्मा, कुलदीप वर्मा, जितेंद्र वर्मा, सुरेश वर्मा (शिक्षक), सालिक सिंह ठाकुर, पवन द्विवेदी, माखन यदु, रेवा राम पटेल, लक्ष्मण वर्मा, नकछेद साहू, घनश्याम वर्मा, ओमनाथ वर्मा, जितेंद्र वर्मा (देवरी), वरुण वर्मा सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।