November 22, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक रायपुर में

0

रायपुर। आज दिनांक 27 मार्च को न्यू सर्किट हाउस रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक संघ की बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा गृह निर्माण समिति मर्यादित को ग्राम सेरीख़ेढ़ी रायपुर में आबंटित भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराने के सम्बंध में विशेष रूप से चर्चा की गयी। बैठक में सेवानिवृत सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया की हमारे परिवार के जमा पूँजी राशि से ज़मीन लेने के सपने संजोये है जो की अतिक्रमण होने पर साकार होते नहि दिख रहा है ऐसे में मान मुख्यमंत्री महोदय को समक्ष में मिलकर समस्या हल कराने पर निर्णय लिया गया।

उक्त भूमि आवंटन हेतु शासन को वर्ष 2018 मैं 6 करोड़ रुपए समिति द्वारा जमा की जा चुकी है। बैठक में संघ के लोगो , संघ की पत्रिका सहित संघ के सुदीर्घिकरण पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में छतीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष श्री आशुतोष पांडेय , महासचिव श्री संदीप अग्रवाल ,बी.बी पंचभाई अपर कलेक्टर,अभिषेक अग्रवाल ,अश्विनी देवांगन अपर कलेक्टर ,अभिषेक अग्रवाल सं.कलेक्टर,सेवानिवृत अपर कलेक्टर प्रमोद शांडिल्य ,संजय दीवान, के.आर.ओगरे सहित अधिकारी गण देवेंद्र पटेल ,दिव्या वैष्णव ,रुचि शर्मा ,सूर्यकिरन अग्रवाल ,निर्भय साहू ,प्रेम प्रकाश शर्मा, उमेश पटेल ,सुनील चंद्रवंशी संघ के सहसचिव जागेश्वर कौशल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *