मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर तालाबो के गहरीकरण सहित अन्य कार्यों के लिये मनरेगा अंतर्गत 02 करोड़ 74 लाख के विकास कार्य स्वीकृत
रायपुर, 23 मार्च 2022 : नगरीय प्रशासन विभाग तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर आरंग विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में तालाबो के गहरीकरण, पचरी निर्माण , मिट्टी सड़क निर्माण व नाली निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों के लिये महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत 02 करोड़ 74 लाख रुपये की कार्यों की स्वीकृति मिली है। इन कार्यो में ग्राम खौली में सिंघी तालाब गहरीकरण हेतु 09 लाख 93 हजार रुपये, निजी डबरी निर्माण गोविंद निराला हेतु 02 लाख 98 हजार रुपये, अंजोला टैंक निर्माण हेतु 06 हजार रुपये, ग्राम कुकरा के नया तालाब भाठा तालाब गहरीकरण हेतु 09 लाख 56 हजार रूपये, ग्राम केशला के भैंसा बुड़ान घाट पर गहरीकरण हेतु 09 लाख 99 हजार रुपये एवं केशला में ही बम्हनी तालाब गहरीकरण एवं पचरीकरण कार्य हेतु 09 लाख 99 हजार रूपये, ग्राम मुंगेशर में भगतु तालाब गहरीकरण हेतु 09 लाख 99 हजार रुपये,स्वीकृत किये गये है। ग्राम मुनरेठी के बांधा के पास नाला गहरीकरण एवं सफाई कार्य हेतु 07 लाख 65 हजार रुपये, ग्राम चिखली में माहामाया तालाब गहरीकरण हेतु 09 लाख 98 हजार रुपये, ग्राम संकरी(जा) में कर्मा बांधा तालाब गहरीकरण कार्य हेतु 09 लाख 96 हजार रुपये, ग्राम खम्हरिया में तेजराम के खेत से बांध तक सड़क उन्नयन कार्य हेतु 05 लाख 08 हजार रुपये, एवं तालाब पार से मन्नू के खेत तक नाली निर्माण हेतु 75 हजार रूपये किये गये है।
तेजराम के खेत से तालाब तक नाली निर्माण हेतु 59 हजार रुपये,ग्राम बकतरा में मिट्टी सड़क निर्माण महामाया मन्दिर के गेट से नहर पुलिया की ओर के लिये 08 लाख 77 हजार रुपये, बकतरा कच्चा रोड़ से नाला पुलिया की ओर मिट्टी रोड निर्माण हेतु 10 लाख रुपये, ग्राम कोरासी में भैंसमुंडी नाला सफाई एवं गहरीकरण कार्य हेतु 09 लाख 90 हजार रुपये स्वीकृत किये गये है। ग्राम केशला में प्राण घर से कुरूद धरसा नाला तक मिट्टी सड़क निर्माण हेतु 09 लाख 98 हजार रुपये, चंद्रिका खेत से चेतन खेत तक मिट्टी सड़क निर्माण हेतु 07 लाख 51 हजार रुपये, ग्राम डीघारी में करही नहर से भानसोज की ओर कच्चा नाली उन्नयन कार्य हेतु 04 लाख 47 हजार रुपये, पोषण लाल के खेत से डीघारी बस्ती की ओर कच्चा नाली उन्नयन कार्य हेतु 01 लाख 36 हजार रुपये, ग्राम चिखली में कच्चा नाली उन्नयन कार्य स्टॉप डेम से माईनर तक के लिए 03 लाख 23 हजार रुपये, डोंगर देवी पहुंच मार्ग मिट्टी सड़क उन्नयन कार्य हेतु 09 लाख 99 हजार रुपये, नरवा में घाट सफाई कार्य हेतु 03 लाख 11 हजार रुपये स्वीकृत किये गये है परसदा (उ) में आर्मी कैंप में पक्की नाली निर्माण कार्य 2 हेतु 10 लाख 43 हजार रुपये, आर्मी कैंप में पक्की नाली निर्माण कार्य 1 हेतु 10 लाख 43 हजार रुपये, आर्मी कैंप में पाथवे निर्माण हेतु 11 लाख 60 हजार रुपये, ग्राम सकरी (जा) में मेन रोड से मुक्तिधाम तक मिट्टी सड़क उन्नयन कार्य हेतु 10 लाख 10 हजार रुपये, मुख्य मार्ग से रौ तालाब तक सड़क उन्नयन कार्य हेतु 09 लाख 16 हजार रुपये, कर्मा बांधा तालाब गहरीकरण कार्य हेतु 09 लाख 96 हजार रुपये, ग्राम संडी में में रोड से स्टॉपडेम मिट्टी सड़क एवं 1 नग पाईप पुलिया निर्माण हेतु 06 लाख 60 हजार रुपये, जरौद खार पहुंच मार्ग एवं 02 नग पाईप पुलिया निर्माण हेतु 10 लाख 03 हजार रुपये, ग्राम लांजा में निजी डबरी निर्माण मनीराम हेतु 2 लाख 99 हजार रूपये, खैरा धरसा से कौशल के खेत तक नाला सफाई एवं गहरीकरण हेतु 03 लाख 06 हजार रुपये, ग्राम चरौदा में तालाब गहरीकरण हेतु 09 लाख 95 हजार रुपये, बुधियारिन साहू के खेत से बरभाठा सरहद तक रोड उन्नयन कार्य हेतु 08 लाख 18 हजार रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है।
विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर जनपद अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, उपाध्यक्ष हेमलता डूमेन्द्र साहू, जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे, केशरी मोहन साहू, दुर्गा रॉय, अनिता थानसिंग साहू, आरंग ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सिंह साहू, चंदखुरी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, सहित जनपद सदस्यगण,कांग्रेस कार्यकर्तागण तथा ग्राम के सरपंचों ने हर्ष व्यक्त किया है तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।