November 23, 2024

कलेक्टर-एसपी ने बैकुंठपुर में आदिवासी कन्या एवं बालक छात्रावास का किया निरीक्षणसुरक्षा और आवासीय सुविधाओं का लिया जायजा

0

कोरिया 23 मार्च 2022/पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास के औचक निरीक्षण पर पहुँचे कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा और एसपी श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने छात्रावास में बालिकाओं की सुरक्षा और आवासीय सुविधाओं का जायजा लिया। इस छात्रावास को मॉडल छात्रावास हेतु चयन किया गया है। मॉडल छात्रावास के रूप में तैयार करने के लिए वर्तमान भवन का उन्नयन किया जा रहा है। कलेक्टर ने छात्रावास में बालिकाओं के रहने, भोजन और पढ़ाई की ज़रूरी सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान सैनिटरी नैपकिन डिस्पेंसर मशीन एवं इंसुलेटर मशीन के सुचारू संचालन के निर्देश अधीक्षिका को दिये। एसपी ने बालिकाओं की सुरक्षा के होम गार्ड की उपस्थिति की जानकारी ली और तैनात होमगार्ड को बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर ने प्री मैट्रिक बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मॉडल छात्रावास मुताबिक उन्नयन का काम शुरू ना होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द काम शुरू कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बालकों की आवासीय व्यवस्था का अवलोकन कर ज़रूरी दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कक्षा 9वीं के कुछ छात्रों से कलेक्टर की मुलाकात हुई। अध्ययनरत छात्रों से कलेक्टर ने बात की और पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे। जिनके बच्चों ने तत्परता से जवाब दिए। कलेक्टर ने छात्रों को शाबाशी दी और आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *