November 22, 2024

जय प्रकाश को मिला जनदर्शन का प्रतिसाद, प्रतियोगिता परीक्षा हेतु किताबे उपलब्ध कराने की थी मांग, किताबो के साथ अब निशुल्क कोचिंग का भी ले सकेगा लाभ कलेक्टर ने दिए निर्देश

0

अम्बिकापुर,हर सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन हुआ जहां आज कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए वही आज अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सोहगा,पोस्ट करजी निवासी युवा जय प्रकाश ने जनदर्शन में पहुच अपना आवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवश्यक संसाधन की मांग की जिस पर सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिला मुख्यालय में संचालित जिला ग्रंथालय में निशुल्क सदस्यता प्रदान करने हेतु जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता को निर्देशित किया, कलेक्टर महोदय के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्रंथालय प्रभारी के माध्यम से सोहगा निवासी युवा जयप्रकाश को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु जिला ग्रंथालय की निशुल्क सदस्यता प्रदान कराया गया, जयप्रकाश अब संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निर्बाध रूप से कर सकेगा, इसके साथ ही समय-समय पर जिला ग्रंथालय में संचालित किए जाने वाले कोचिंग में भी जयप्रकाश निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकेगा।
जयप्रकाश ने अपने आवेदन के तत्काल निराकरण मिलने पर खुशी जाहिर किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *