November 22, 2024

मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन कोर्ट का किया लोकार्पण, 97 लाख रुपये की लागत से बना है कोर्ट परिसर में 60 लाख रुपये की लागत से बना है वर्टिकल गार्डन भी

0

59.16 लाख रुपये की लागत से उद्यान भी

रायपुर, 19 मार्च 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कुम्हारी नगर पालिका में बैडमिंटन कोर्ट भवन का लोकार्पण किया। यहां दो कोर्ट बनाए गए हैं। इसके साथ ही चेंजिंग रूम की फैसिलिटी भी यहां पर है। इसके साथ ही यहां पर लैंडस्कैपिंग भी की गई है। बैडमिंटन कोर्ट की लागत 97 लाख रुपये है। परिसर में 60 लाख रुपये की लागत से वर्टिकल गार्डन भी बनाया गया है। साथ ही 59 लाख रुपये की लागत से उद्यान भी बनवाया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि शहरों में नागरिक सुविधाओं के साथ ही खेल की अधोसंरचना विकसित करने के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। राज्य में और जिले में लगातार बेहतर खेल अधोसंरचना तैयार की जा रही है। इससे छत्तीसगढ़ खेलों के क्षेत्र में काफी मजबूत होकर उभरेगा। इस मौके पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, नगरपालिका अध्यक्ष श्री राजेश्वर सोनकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *