वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना अभनपुर के पुलिसकर्मियों को ‘‘प्रशस्ति-पत्र‘‘ देकर किया गया प्रोत्साहित
रायपुर। थाना अभनपुर के अपराध क्रमांक 103/22 धारा 394 भादवि., थाना राखी के अपराध क्रमांक 37/22 धारा 394 भादवि., थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 129/22 धारा 392 भादवि. के प्रकरणों में प्रार्थियों के चेहरे में स्प्रे छिड़क कर लूट करने सहित लूट/चोरी की कुल 06 घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी चन्द्र प्रकाश उर्फ चुटाली उर्फ छोटू पिता हरिनारायण साहू उम्र 19 साल निवासी बेन्द्री थाना राखी रायपुर एवं भूपेन्द्र धीवर पिता फगवा राम धीवर उम्र 23 साल निवासी कयाबांधा थाना मंदिर हसौद रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट/चोरी की 05 नग मोबाईल फोन, नगदी 3000/- रूपये, 01 नग हेलमेट, 01 नग एक्टिवा तथा 01 नग मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 2,56,000/- रूपये जप्त किया गया।
प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने के फलस्वरूप आज दिनांक 16.03.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा थाना अभनपुर के निरीक्षक ए.ए.अंसारी थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक बाल मुकुंद साहू, मनीष वाजपेयी,सहायक उपनिरीक्षक दीपक, सुरेश, आर. मधुसूदन सिन्हा, तिवारी प्रसाद खूंटे, छगन साहू, रामकृष्ण राठौर एवं पवन कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।