महापौर के.डोमरु रेड्डी के करकमलों से 1.76 लाख के सार्वजनिक मंच एवं सीसी प्लेटफार्म का हुआ लोकार्पण

चिरमिरी – नगर पालिक निगम चिरमिरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 गड्ढा दफाई में जनता की मांग स्वरूप 1.76 लाख रुपए के सार्वजनिक मंच एवं सीसी फ्लोरींग कार्य का लोकार्पण चिरमिरी महापौर के.डोमरु रेड्डी वार्ड पार्षद बिनय रंजन विश्वास के करकमलों से सम्पन्न हुआ इस दौरान एमआईसी सदस्यगण विजय चक्रवर्ती,रजत दत्ता वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद राजीव रत्न पांडेय,राहुल भाई पटेल,हैप्पी वधावन, वीरू खान,संदीप सोनवानी,विक्रम सिंह चौहान,निर्भय शर्मा,अभिषेक जैन वार्ड वासी मौजूद रहे।