November 23, 2024

कलेक्टर ने तहसील और एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षणबीते सप्ताह में आरबीसी 6-4 और अविवादित नामांतरण के निराकृत प्रकरणों के हितग्राहियों से कलेक्टर ने कॉल पर बात कर ली जानकारी

0

कोरिया 16 मार्च 2022/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बुधवार को विकासखण्ड सोनहत में एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां कार्यालय में प्रकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने अविवादित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों के परिजनों से राजस्व परिपत्र 6-4 के तहत अनुदान राशि मिलने की जानकारी ली। उन्होंने रैंडम कॉल कर श्री केवल साय से मोबाइल फ़ोन के जरिये बात कर उनसे राशि मिलने की जानकारी। परिजन ने बताया कि पूरी प्रक्रिया में कोई समस्या नहीं हुई। कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के प्रकरणों के 15 दिन में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी तरह कलेक्टर ने बीते सप्ताह में अविवादित नामांतरण के प्रकरणों का अवलोकन कर हितग्राही श्री लक्ष्मण से रैंडम फ़ोन कॉल के ज़रिए बात कर प्रकरण के निराकरण की जानकारी ली।
कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित प्रावधानों और समयसीमा में प्रकरण निराकृत हों। खंड स्तर पर आम जन की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें जिससे उन्हें जिला मुख्यालय तक आने की ज़रूरत ना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *