November 23, 2024

बजट सत्र के दूसरे दिन झारखंड विधानसभा में शोर-शराबे के बीच भी चलता रहा सदन

0

रांची : बजट सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को राज्य के तीन आला अधिकारियों पर विपक्ष ने जोरदार हमला बोला़ पूरा विपक्ष मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय और एडीजी अनुराग गुप्ता को पदमुक्त करने पर अड़ा था़ पहली पाली में 48 मिनट हंगामा, शोर-शराबा और आरोप-प्रत्यारोप में ही बीत गया.

सदन में प्रश्नकाल नहीं चला. स्पीकर दिनेश उरांव के आग्रह के बाद भी विपक्ष तीनों अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए अड़ा रहा़ विपक्ष के विधायक अपनी मांग को लेकर वेल में घुसे़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की़ इन अधिकारियों को पद से हटाने और आरोपों की सीबीआइ से जांच कराने की मांग पर विपक्ष कार्यस्थगन लाकर विशेष चर्चा की मांग कर रहा था़

स्पीकर श्री उरांव ने विपक्ष की ओर से लाये गये दो कार्यस्थगन प्रस्ताव को अमान्य कर दिया़ सदन में गतिरोध को देखते हुए स्पीकर ने दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी़ इधर सदन की कार्यवाही शुरू होते ही झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मामला उठाते हुए कहा कि मुख्य सचिव, डीजीपी और एडीजी पर गंभीर आरोप लगे हैं. वरीय पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तो प्रशासनिक तंत्र में गलत संदेश जायेगा़ सरकार इन तीनों को पदमुक्त करे़ ये राज्य के वरीय पदाधिकारी है़ं गंगोत्री गंदी होगी, तो गंगा साफ नहीं हो सकती है़ सत्ता पक्ष के विरंची नारायण, मनीष जायसवाल, अनंत ओझा ने इसका विरोध किया़ सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना था कि ये लोग सदन को चलने नहीं देना चाहते हैं.

(साभार : प्रभात खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *