November 23, 2024

जिले में दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आयोजित किए जा रहे आकलन शिविर

0

अब तक 267 बच्चों का हुआ परीक्षण, 11 मार्च को भरतपुर विकासखण्ड में लगाया जाएगा शिविर’
’दिव्यांगता प्रमाणपत्र एवं सहायक उपकरण का मिलेगा लाभ’

कोरिया 10 मार्च 2022/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में दिव्यांग बच्चों के आकलन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में 06 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दिव्यांगता प्रतिशत का अवलोकन किया जा रहा है एवं मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाए जाने हेतु बच्चों की जानकारी ली गई है। परीक्षण के बाद दिव्यांगता प्रकार के आधार पर बच्चों को समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे।
जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान ने बताया कि अब तक बैकुंठपुर, मनेन्द्रगढ़, सोनहत और खड़गवां में शिविर का आयोजन किया गया है। विकासखण्डस्तर पर लगाए गए शिविर में जिले के कुल 267 बच्चों का परीक्षण किया गया है। आज दिनांक 10 मार्च को विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में आयोजित शिविर में 60 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 07 मार्च को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में 75 बच्चों, 08 मार्च को विकासखण्ड सोनहत में 30 बच्चों, 09 मार्च विकासखण्ड खड़गवां में 102 बच्चों को शिविर का लाभ मिला। आगामी शिविर का आयोजन 11 मार्च को विकासखण्ड भरतपुर में किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *