November 23, 2024

धमतरी : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नगरी में 22 जोड़े नवदम्पति के हुए हाथ पीले

0

धमतरी 05 मार्च 2022 : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज विकासखण्ड मुख्यालय नगरी के शीतला माता मंदिर परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में 22 जोड़े वर-वधुओं का विवाह वैदिक रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव उपस्थित थीं। उन्होंने सभी नवयुगल दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज के फिजूलखर्ची आडम्बरों के चलते कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें विवाह जैसा समारोह आयोजित करने मंे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्हांेने अपने उद्बोधन मंे आगे कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुखिया श्री भूपेश बघेल ने समाज के ऐसे ही तबके के लोगों को आर्थिक बोझ से उबारने तथा कुरीतियों को हतोत्साहित करने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना प्रारम्भ की। सिहावा विधायक ने सभी उपस्थित लोगों का आव्हान करते हुए उक्त योजना का लाभ लेते हुए इस पुण्य कार्य का भागीदार बनने की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम नगरी चंद्रकांत कौशिक, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नगरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और विभिन्न समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *