November 22, 2024

मैनपाट महोत्सव को भव्य रूप देने की तैयारी पहली बार होगा दंगल का आयोजन,कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण दिए जरूरी निर्देश

0

अम्बिकापुर,मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है इस वर्ष मैनपाट महोत्सव 11 12 व 13 मार्च को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं आज सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा जिला पंचायत सीईओ श्री विनय लंगेह समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारी मैनपाट महोत्सव की चल रही तैयारियों का जायजा लेने आयोजन स्थल रोपाखार पहुचे उन्होंने अधिकारियां को तय समय पर गुणवत्तपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य मंच की साज-सज्जा, डोम में बैठक व्यवस्था, विभागीय स्टाल, पार्किंग, प्रवेश, मेला स्थल सहित बिजली एवं पानी की व्यवस्था, ग्रीन रूम निर्माण के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। महोत्सव में कार्यक्रम के सफल आयोजन बेंच अधिकारी कर्मचारी सहित स्थानीय स्कूलों के एनसीसी, एनएसएस के 11 वी कक्षा के छात्रों तथा युवा मितान क्लब के सदस्यों को भी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने डोम में कई स्थानां पर बड़े एलईडी लगाने के भी निर्देश दिए ताकि मुख्य मंच में कार्यक्रम को आसानी से देखना हो सके।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल अपर कलेक्टर द्वय श्री एएल ध्रुव, श्रीमती तनुजा सलाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *