मंत्री डॉ.डहरिया ने लखौली में गौठान के पास पशु औषधालय का शुभारंभ किया
रायपुर 02 मार्च 2022 : नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम लखौली में गौठान के पास पशु औषधालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब यहां पशुओं का तत्काल इलाज हो सकेगा। जिससे आस-पास के पशुपालकों को सुविधा होगी। डॉ. डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना और नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना का अनुसरण देश के विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा देश भर में चल रही है।
छत्तीसगढ़ मॉडल किसानों और ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने का एक अनूठा कार्यक्रम है। जिससे गांव का सशक्तीकरण हो सकता है। ग्राम लखौली में नेशनल लाइव स्टाक मिशन के तहत पशु मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जहां पर पशुपालकों को पशुपालन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी जा रही है। इस अवसर पर पंचायतों के जन प्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।