ग्राम पंचायत – सेन्ट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बैकुण्ठपुर में एफएलआरसीपी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
कोरिया 25 फरवरी 2022/राष्ट्रीय अकादमी ग्रामीण विकास स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बैंगलोर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत – सेन्ट्रल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बैकुण्ठपुर में एफएलआरसीपी सदस्यों का 23 से 24 फरवरी 2022 तक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें 30 सदस्यों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। लीड बैंक मैनेजर श्री विकास गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण उपरान्त इनका सक्षम लॉगइन आईडी जिला पंचायत, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के डी.पी.एम. एफ.आई. श्री रितेश पाटिदार के द्वारा जनरेट किया गया है जिसमें ये अपने कार्य आयोजित सभा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना इत्यादि को अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सदस्यों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, फर्जी चिट फण्ड कम्पनी इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, इसके अतिरिक्त उनके व्यक्तित्व विकास, मनोबल को बढाने हेतु नैतिक उत्थान हेतु भी मार्गदर्शन और व्यापार का संचालन कैसे किया जाये, इसकी जानकारी दी गयी।