November 22, 2024

स्वास्थ्य विभाग व समर्थन के संयुक्त प्रयास में हुवा प्रशिक्षण

0

जनपद पंचायत में गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई

मैनपुर। स्वयंसेवी संस्था समर्थन सेंटर फॉर डेवलपमेंट और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जनपद पंचायत के सभागार में गुरूवार को कोरोना टीकाकरण को शत प्रतिशत कराने के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंच, सचिव, एएनएम, आरएचओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीकाकरण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें संस्था के जिला समन्वयक मुरारीलाल चंद्रा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एएनएम,आरएचओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ब्लॉक में टीकाकरण में शत प्रतिशत कैसे कराया जाय, टीका न लगाने वालो की मानसिकता, भ्रामक जानकारी, टीकाकरण को लेकर डर, समयानुसार टीकाकरण की जानकारी और कोरोना की पूर्ण जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके अलावा सभी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गई जानकारियों की प्रशंसा की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ आरके ध्रुव, बीएमओ गजेंद्र, संस्था के कलस्टर फेसिलेटर धनंजय सिंह साहू, कोऑर्डिनेटर टिकेश्वर निषाद, मनीष मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *