November 22, 2024

नारायणपुर : माता मावली मेला-2022 : 87 नर्तक दलों ने पारम्परिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ दी प्रस्तुति

0

नारायणपुर, 24 फरवरी 2022 : माता मावली मेला के शुरूआती दिन बुधवार को स्थानीय 87 आदिवासी लोकनर्तक दलों ने अपनी लोककला और संस्कृति की छठा बिखेरी। नर्तक दलों ने विभिन्न पारम्परिक वेशभूषा में अपनी स्थानीय भाषा, शैली, बोली और परम्परागत वाद्य यंत्रों की मनमोहक थाप से लोगों को मनमोहित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मांदरी, नृत्य, कुरमांदरी, कोलंग, मांदरी नाच, गेड़ी नृत्य, नाच, तुड़बुड़ी नाच, ककसाड़ नृत्य सहित अन्य नृत्यों का शानदार प्रदर्शन हुआ। विलुप्त होते कोगरेंग नृत्य की प्रस्तुति को देख दर्शकों ने खूब प्रशंसा मिली और दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

सांस्कृतिक कार्यकम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, जनपद पंचायत नारायणपुर अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप वैद्य, रामसिंग सोरी, कार्यक्रम अधिकारी महिलाा एवं बाल विकास विभाग रविकांत ध्रुर्वे जिला कोषाालय अधिकारी प्रशांत खापर्डे, जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मंडावी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे। अतिथियों ने देर रात तक नर्तक दलों की प्रस्तुतियां देखी और उन्हें पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *